Features

दीप्ति : T20 विश्व कप जीतने के बाद कई चीज़ें हर तरह से बदल जाएंगी

भारतीय ऑफ़ स्पिनर ने कहा कि व्यक्तिगत रूप से वह पुरुष टीम की विश्व कप जीत से बहुत प्रेरित हैं

Deepti Sharma: India aren't feeling pressure to win World Cup

Deepti Sharma: India aren't feeling pressure to win World Cup

Deepti Sharma says India's women are taking inspiration from the men's T20 World Cup win earlier this year

ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा का मानना है कि भारतीय टीम पर पहला विश्व कप जीतने का दबाव नहीं होगा बल्कि वे तो पुरूष टीम से विश्व कप जीतने की प्रेरणा लेंगी।

Loading ...

दीप्ति ने ESPNcricinfo से बात करते हुए कहा, "किसी भी खिलाड़ी के लिए विश्व कप एक बड़ा टूर्नामेंट है और निश्चित रूप से दबाव होगा, लेकिन व्यक्तिगत रूप से पुरुष टीम की विश्व कप जीत से मैं बहुत प्रेरित हूं। हमने पिछले कुछ सीरीज़ और टूर्नामेंट में अच्छा काम किया है और हम यहां भी अपना सर्वश्रेष्ठ देंगे। मैं इसे दबाव नहीं कहूंगी।"

भारत 2020 के T20 विश्व कप में उपविजेता था, जबकि 2005 और 2017 के वनडे विश्व कप के फ़ाइनल में भी उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि दीप्ति का मानना है कि 2017 के विश्व कप से भारतीय महिला क्रिकेट की प्रगति पर बड़ा प्रभाव पड़ा। उस समय दीप्ति सिर्फ़ 19 साल की थीं और उनके नाम 30 वनडे और तीन T20I थे।

दीप्ति ने कहा, "2017 के विश्व कप में हम जिस तरह से खेले, अचानक से बहुत कुछ बदल गया। व्यक्तिगत रूप से मुझे पहचाने जाने लगा। ऐसे किसी मॉल में जाना या पैदल टहलना मुश्किल हो गया। अगर हम विश्व कप जीतते तो चीज़ें और भी बदलती। तब हर लड़की क्रिकेट खेलना चाहती। हालांकि इस बार हम सर्वश्रेष्ठ की उम्मीद कर रहे हैं।"

दीप्ति ने लंदन स्पिरिट के लिए 2024 का महिला हंड्रेड ख़िताब जीता  Getty Images

दीप्ति ने हाल ही में महिला हंड्रेड प्रतियोगिता में लंदन स्पिरिट की तरफ़ से खेलते हुए छह परियों में पांच बार नाबाद रहते हुए 132.50 के स्ट्राइक रेट से 212 रन बनाए। इसके अलावा उन्होंने 6.85 की इकॉनमी रेट से आठ विकेट भी लिए। इससे पहले इस साल के WPL में उन्होंने 136.57 की स्ट्राइक रेट से 295 रन बनाए, जबकि 7.23 की इकॉनमी से 10 विकेट भी लिए। अब उनका अगला पड़ाव विश्व कप है।

"किसी भी खिलाड़ी के लिए विश्व कप एक बड़ा टूर्नामेंट है और निश्चित रूप से दबाव होगा, लेकिन व्यक्तिगत रूप से पुरुष टीम की विश्व कप जीत से मैं बहुत प्रेरित हूं।"दीप्ति शर्मा

दीप्ति ने कहा, "विश्व कप आपको बहुत आत्मविश्वास देता है कि हम अपना सर्वश्रेष्ठ दे सकते हैं। जब हम बेंगलुरु में साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ खेल रहे थे, तब हमारे पास कई क्रिकेट खेलने वाली लड़कियां ऑटोग्राफ़ और सेल्फ़ी के लिए आईं। तब हमने उनसे कहा, "उम्मीद नहीं खोएं और परिणाम की चिंता किए बिना अपना सर्वश्रेष्ठ दें।'"

एशिया कप के फ़ाइनल में भले ही उन्हें श्रीलंका के ख़िलाफ़ हार का सामना करना पड़ा, लेकिन दीप्ति को विश्वास है कि विश्व कप में उनकी अच्छी शुरुआत होगी।

दीप्ति ने कहा, "एक टीम के रूप में हम बहुत सकारात्मक हैं, हम बहुत अच्छा कर रहे हैं। हमारे लिए हर एक मैच महत्वपूर्ण है।"

Deepti SharmaIndia WomenIndiaICC Women's T20 World Cup