T20 World Cup 2024: बटलर और रशीद की बदौलत ट्रॉफ़ी बचाने उतरेगी इंग्लैंड
इंग्लैंड सुपर-8 में पहुंचती है तो उनका सामना वेस्टइंडीज, साउथ अफ़्रीका और पाकिस्तान से हो सकता है

डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड की कोशिश होगी कि वे टी20 विश्व कप 2024 में भी अपने 2022 वाले प्रदर्शन को दोहराने में कामयाब रहें। इंग्लैंड इस संस्करण में अपना पहला मैच 4 जून को स्कॉटलैंड के ख़िलाफ़ खेलने वाली है। इंग्लैंड को ग्रुप बी में रखा गया है जहां उनका सामना ऑस्ट्रेलिया, ओमान और नामीबिया से होने वाला है। यदि वे अगले चरण में जाते हैं सुपर-8 में उनका सामना वेस्टइंडीज, साउथ अफ़्रीका और पाकिस्तान से हो सकता है।
शेड्यूल
टी20 विश्व कप में इंग्लैंड अपने अभियान की शुरुआत 4 जून को स्कॉटलैंड के ख़िलाफ़ मैच से करेगा। यह मैच भारतीय समयानुसार रात आठ बजे से खेला जाएगा। इसके बाद उनका अगला मुक़ाबला 8 जून को ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ रात के 10:30 बजे से होगा। इसके बाद 13 और 15 जून को वे क्रमशः ओमान और नामीबिया से भिड़ेंगे। ओमान के ख़िलाफ़ मैच भारतीय समयानुसार रात में 12:30 और नामीबिया के ख़िलाफ़ रात में 10:30 बजे से खेला जाएगा।
टी20 विश्व कप के लिए इंग्लैंड दल
जॉस बटलर (कप्तान), फ़िल सॉल्ट, विल जैक्स, जॉनी बेयरस्टो, बेन डकेट, हैरी ब्रूक, लियम लिविंगस्टन, मोईन अली (उपकप्तान), सैम करन, क्रिस जॉर्डन, टॉम हार्टली, आदिल रशीद, मार्क वुड, जोफ़्रा आर्चर, रीस टॉप्ली
इन पर रहेंगी नज़रें
जॉस बटलर: बटलर ने पिछले दो टी20 विश्व कप में मिलाकर लगभग 62 की औसत और 148 की स्ट्राइक-रेट से सर्वाधिक 494 रन बनाए हैं। वह सर्वाधिक रन बनाने के साथ ही सबसे अच्छी स्ट्राइक-रेट और औसत वाले बल्लेबाज़ भी रहे हैं। 2022 से अब तक बटलर सभी टी20 में 177 छक्के लगा चुके हैं। वह इस अवधि में वह दुनिया में तीसरे सर्वाधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाज़ हैं। हालांकि इस साल स्पिनर्स के ख़िलाफ़ उन्हें परेशानी होती दिखी है। बटलर ने इस साल स्पिनर्स के ख़िलाफ़ 26.44 की औसत और 132 की स्ट्राइक-रेट से रन बनाए हैं और नौ बार उनका शिकार बन चुके हैं।
आदिल रशीद: पिछले दो टी20 विश्व कप में रशीद इंग्लैंड के लिए सबसे अहम गेंदबाज़ रहे हैं। उन्होंने पिछले दो टी20 विश्व कप में मिलाकर 12 मैचों में 13 विकेट लिए हैं। इस दौरान उनकी औसत 22.53 और इकॉनमी केवल 6.32 की रही है। लीग चरण में इंग्लैंड को अपने सभी मैच वेस्टइंडीज में खेलने हैं तो ऐसे में रशीद की भूमिका और भी अहम हो सकती है। पिछले दो टी20 विश्व कप में रशीद ने दाएं हाथ के बल्लेबाज़ों को 19 तो वहीं बाएं हाथ के बल्लेबाज़ों को 29 प्रतिशत गुगली फेंकी है।
टी20 विश्व कप में सबसे बेहतर प्रदर्शन
पहले दो टी20 विश्व कप में लगातार सुपर-8 से बाहर होने वाली इंग्लैंड ने 2010 में पहली बार इस ट्रॉफ़ी पर अपना कब्जा जमाया था। पिछले तीन टी20 विश्व कप इंग्लैंड के लिए शानदार रहे हैं। 2016 में वे उपविजेता रहे थे तो वहीं 2021 में उन्होंने सेमीफ़ाइनल खेला था। पिछले संस्करण में उन्होंने दोबारा टी20 विश्व कप जीतने का गौरव हासिल किया था।
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.