News

रोहित के आग्रह पर द्रविड़ ने बढ़ाया था अपना कार्यकाल

द्रविड़ का कोचिंग कार्यकाल एकदिवसीय वर्ल्ड कप के बाद समाप्त हो गया था

Dravid: No praise high enough for Rohit's leadership

Dravid: No praise high enough for Rohit's leadership

India coach says India has developed the perfect team balance for conditions at the T20 World Cup

राहुल द्रविड़ का कोचिंग कार्यकाल पिछले साल एकदिवसीय विश्व कप के फ़ाइनल में मिली हार के बाद समाप्त हो गया था। हालांकि टीम के कप्तान रोहित शर्मा के आग्रह पर द्रविड़ ने अपने कार्यकाल को बढ़ाने का फ़ैसला किया।

Loading ...

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) द्वारा पोस्ट किए गए एक वीडियो में द्रविड़ ने रोहित का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा, "रो, नवंबर में मुझे कॉल कर कोचिंग जारी रखने की बात कहने के लिए आपका बहुत आभार। मेरे लिए आप सभी के साथ काम करना गर्व की बात थी। काफ़ी समय हमने चर्चा की, हम सहमत हुए, असहमत भी हुए लेकिन बहुत-बहुत धन्यवाद।"

T20 वर्ल्ड कप जीतने के अलावा द्रविड़ पिछले साल एकदिवसीय विश्व कप और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फ़ाइनल में मिली हार के दौरान भी भारतीय टीम के कोच थे। वर्ल्ड कप जीत के बाद द्रविड़ ने रोहित शर्मा और विराट कोहली के साथ भारतीय टीम की जीत का जश्न मनाया था। द्रविड़ और चयनकर्ता, कोहली और रोहित को इस साल की शुरुआत में टी20आई में वापस लेकर आए थे। इन दोनों ही सीनियर खिलाड़ियों ने पिछले टी20 वर्ल्ड कप के बाद से ही कोई टी20आई मैच नहीं खेला था।

द्रविड़ ने कोहली को एक संदेश भी दिया, "सफ़ेद गेंद की तीनों ट्रॉफ़ी मिल गई हैं, अब बस एक रेड बॉल ट्रॉफ़ी ही बची हुई है। दरअसल कोहली 2011 वर्ल्ड कप और 2013 चैंपियंस ट्रॉफ़ी जीतने वाली भारतीय टीम का भी हिस्सा थे। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप को भारत दो बार फ़ाइनल में पहुंचने के बावजूद नहीं जीत पाया है।

द्रविड़ के उत्तराधिकारी की जल्द ही घोषणा हो जाएगी। फ़िलहाल वीवीएस लक्ष्मण ज़िम्बाब्वे दौरे पर भारतीय टीम के साथ कोच के रूप में गए हैं, जहां भारतीय टीम को पांच टी20 मैचों की श्रृंखला खेलनी है। BCCI सचिव जय शाह ने कहा है कि श्रीलंका के ख़िलाफ़ सीमित ओवरों की श्रृंखला से पहले भारतीय टीम के नए कोच का ऐलान हो जाएगा।

पिछले महीने न्यूयॉर्क में द्रविड़ ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में व्यस्त शेड्यूल का हवाला देते हुए कहा था कि वह जीवन के इस पड़ाव पर कोच के पद के लिए दोबारा आवेदन नहीं कर पाएंगे।

Rahul DravidRohit SharmaVirat KohliIndia vs South AfricaICC Men's T20 World Cup