News

ऑस्ट्रेलिया के टी20 विश्व कप टीम में स्मिथ और फ़्रेज़र-मक्गर्क को नहीं मिली जगह

टी20 विश्व कप के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का हुआ ऐलाान

विश्व कप में मार्श ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तानी करेंगे  Cricket Australia

ऑस्ट्रेलिया के टी20 विश्व कप टीम का ऐलाान हो चुका है। मिचेल मार्श को टीम को कप्तान चुना गया है। वहीं IPL 2024 में ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करने वाले युवा ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जेक फ़्रेज़र-मक्गर्क को टी20 विश्व कप के लिए चयनित नहीं किया गया है। इसके अलावा स्टीव स्मिथ को भी विश्व कप टीम का हिस्सा नहीं बनाया गया है। एश्टन टर्नर को दूसरे स्पेश्लिस्ट स्पिनर के तौर पर टीम में जगह दी गई है। इसके अलावा तेज़ गेंदबाज़ी ऑलराउंडर के रूप में कैमरन ग्रीन को टीम में शामिल किया गया है।

Loading ...

मार्श को बुधवार की सुबह क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने मार्श को अपना स्थायी टी20 कप्तान भी नियुक्त कर दिया है। मार्श इससे पहले तीन टी20 सीरीज़ में ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तानी कर चुके हैं। उस वक़्त वह तकरीबन 12 महीनों के लिए टीम के कार्यवाहक कप्तान थे।

विश्व कप में टीम के तेज़ गेंदबाज़ी क्रम की बात करें तो पैट कमिंस, जॉश हेज़लवुड और पैट कमिंस के अलावा टीम में युवा गेंदबाज़ नाथन एलिस को भी जगह दी गई है। जबकि विकेटकीपिंग डिपार्टमेंट में जोश इंग्लस को पहली पसंद के कीपर मैथ्यू वेड के बाद रिज़र्व विकेटकीपर के तौर पर चुना गया है।

बल्लेबाज़ी क्रम की बात की जाए तो चयनकर्ताओं ने अनुभवी बल्लेबाज़ डेविड वॉर्नर पर फिर से भरोसा जताया है। उनके अलावा ट्रेविस हेड भी टीम में हैं। मध्यक्रम में ग्लेन मैक्सवेल,मार्कस स्टॉयनिस और टिम डेविड का साथ शायद विकेटकीपर बल्लेबाज़ के तौर पर मैथ्यू वेड देंगे।

चयनकर्ताओं के अध्यक्ष जॉर्ज बेली ने उन कारणों को रेखांकित किया कि क्यों एगर और ग्रीन को अन्य खिलाड़ियों से पहले टीम में तरजीह दी गई।

बेली ने कहा, "हमारा मानना ​​है कि एश्टन इस टूर्नामेंट में मार्कस स्टॉयनिस, ग्लेन मैक्सवेल, कैम ग्रीन और मिच मार्श के साथ हमारे गेंदबाज़ी आक्रमण के विकल्पों को पूरा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। साथ ही हमारे पास अभी जो बल्लेबाज़ी विकल्प हैं। वह अलग-अलग परिस्थितियों में और अलग-अलग पोज़ीशन में बल्लेबाज़ी करने में सक्षम है।"

उन्होंने आगे कहा, "स्टीव स्मिथ, मैट शॉर्ट, जेसन बेहरनडॉर्फ़, ऐरोन हार्डी, स्पेंसर जॉनसन और ज़ेवियर बार्टलेट जैसे सभी खिलाड़ियों के बारे में हमने लंबी बातचीत की। इसके अलावा हमने फ़्रेज़र-मक्गर्क के बारे में भी बात की, जिन्होंने अभी तक टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेला है, लेकिन वह काफ़ी प्रभावित कर रहे हैं।

ऑस्ट्रेलिया टी20 विश्व कप 2024 टीम:

मिचेल मार्श (कप्तान), एश्टन एगर, पैट कमिंस, टिम डेविड, नाथन एलिस, कैमरन ग्रीन, जोश हेज़लवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लस (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टॉयनिस, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), डेविड वार्नर , एडम ज़ैम्पा

Mitchell MarshJake Fraser-McGurkSteven SmithAustraliaICC Men's T20 World Cup