रोहित : आगे स्पिन गेंदबाज़ी एक अहम भूमिका निभाएगी
आयरलैंड के ख़िलाफ़ रिटायर्ड हर्ट होने के बाद भारतीय कप्तान ने अपनी चोट के बारे में बताया
मांजरेकर: पाकिस्तान के ख़िलाफ़ भी इसी गेंदबाज़ी आक्रमण के साथ जाना चाहिए
टी20 विश्व कप 2024 के मैच-8 IND v IRE का सटीक विश्लेषण संजय मांजरेकर के साथटी20 विश्व कप 2024 में आयरलैंड के ख़िलाफ़ जीत से आग़ाज़ करने के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि तेज़ गेंदबाज़ों के लिए मददगार पिच को देखते हुए उन्होंने दो स्पिनर्स के साथ जाने का फ़ैसला किया था। हालांकि रोहित ने यह भी कहा कि टूर्नामेंट में आगे चलकर स्पिन गेंदबाज़ी अहम भूमिका निभाएगी।
सबसे पहले अपनी चोट के बारे में बताते हुए कहा कि यह गंभीर नहीं है। कंधे में बस "हल्का सा दर्द" है। इसके अलावा उन्होंने आने वाले मैचों में टीम कॉम्बिनेशन और नौ जून को पाकिस्तान के ख़िलाफ़ होने वाले मैच के बारे में कई बाते कहीं।
बुधवार को भारत अक्षर पटेल और रवींद्र जाडेजा के रूप में दो बाएं हाथ के स्पिनरों के साथ मैदान पर उतरा था। इसके अलावा टीम में हार्दिक पंड्या के अलावा तीन और तेज़ गेंदबाज़ थे, जिन्होंने अपनी धारदार गेंदबाज़ी से आयरलैंड की टीम को सिर्फ़ 96 के स्कोर पर रोक दिया।
बल्लेबाज़ी क्रम में बुधवार को भारतीय टीम में कई बदलाव देखने को मिले, जहां रोहित के साथ विराट कोहली ने ओपनिंग की और साथ ही ऋषभ पंत तीसरे नंबर पर बल्लेबाज़ी करने आए थे। बांग्लादेश के ख़िलाफ़ अभ्यास मैच में ओपन करने वाले संजू सैमसन भी प्लेइंग XI का हिस्सा नहीं थे।
रोहित ने आयरलैंड के ख़िलाफ़ भारतीय प्लेइंग XI के बारे में बात करते हुए कहा, "हम अपनी टीम में एक सही संतुलन लाने का प्रयास कर रहे थे। यह ऐसी पिच नहीं है, जहां हम चार स्पिनरों के साथ मैदान पर उतर सकते हैं। (हसंते हुए) अगर परिस्थितियां तेज़ गेंदबाज़ों के लिए मददगार रहेंगी तो हमें टीम में उन्हें शामिल करना होगा। आज की पिच चार तेज़ गेंदबाज़ों वाली पिच थी। इसके बावजूद हम अपनी टीम में दो स्पिनर शामिल करने में सफल रहे, जो बल्लेबाज़ी भी कर सकते हैं। अगर हमें ज़रूरत पड़ी तो हम टीम में किसी भी तरह के बदलाव के लिए हमेशा तैयार हैं। हालांकि जैसे-जैसे टूर्नामेंट आगे बढ़ेगा, स्पिन गेंदबाज़ी एक अहम भूमिका निभाएगी।"
हां या ना: रोहित और टेक्टर को जिस तरह गेंद लगी उसने पिच पर सवाल खड़े कर दिए
आयरलैंड के ख़िलाफ़ भारत की जीत से जुड़े अहम सवालों पर संजय मांजरेकर का फ़ैसलाइस मैच में सबसे ज़्यादा चर्चा न्यूयॉर्क के इस मैदान के पिच की हो रही है, जहां दोहरा उछाल बल्लेबाज़ों को काफ़ी परेशान कर रही है। पहली पारी से लेकर दूसरी पारी तक कई बार ऐसा देखा गया, जहां अतिरिक्त उछाल लेती गेंद बल्लेबाज़ों के ग्लब्स पर लगा। रोहित शर्मा को भी एक उछाल लेती गेंद पर ही कंधे में हल्की चोट लगी। ड्रिंक्स ब्रेक के दौरान फ़ीजियो के साथ चर्चा करने के बाद उन्होंने फ़ैसला किया कि वह रिटायर हर्ट हो जाएंगे। हालांकि मैच के बाद उन्होंने इसे एक मामूली चोट बताया।
हालांकि इस मैच के प्लेयर ऑफ़ द मैच जसप्रीत बुमराह पिच से काफ़ी ख़ुश थे। उन्होंने कहा, "आज जब हम गेंदबाज़ी करने आए तो गेंद सीम कर रही थी और उसमें अच्छा उछाल भी देखने को मिल रहा था। अगर कंडीशन ऐसे हों तो मैं कभी भी शिकायत नहीं करूंगा। टी20 क्रिकेट में आपको हमेशा से ही अच्छी तैयारी करनी होती है। गेंदबाज़ी करते हुए, आप विकेट को देखते हैं और फिर प्लान करते हैं कि आपको कैसी गेंदबाज़ी करनी है। आपको किसी भी तरीक़े की परिस्थिति के लिए तैयार रहना चाहिए।"
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.