News

टी20 विश्व कप: न्यूज़ीलैंड की टीम में डेवन कॉन्वे और ट्रेंट बोल्ट की वापसी

केन विलियमसन कप्तान, पूर्व कप्तान टिम साउदी भी टीम में

टी20 विश्व कप के लिए न्यूज़ीलैंड किट  NZC

न्यूज़ीलैंड ने अपने टी20 विश्व कप दल का ऐलान कर दिया है। अंगूठे की चोट के कारण IPL से बाहर चल रहे सलामी बल्लेबाज़ डेवन कॉन्वे को 15 सदस्यीय विश्व कप दल में जगह मिली है। केन विलियमसन इस टीम के कप्तान हैं, जबकि टीम में अनुभवी तेज़ गेंदबाज़ी जोड़ी ट्रेंट बोल्ट और टिम साउदी को भी जगह है। बेन सीयर्स को एकमात्र ट्रैवलिंग रिज़र्व बनाया गया है।

Loading ...

15-सदस्यीय दल में सिर्फ़ रचिन रवींद्र और मैट हेनरी ही ऐसे सदस्य हैं, जिन्होंने कभी पहले टी20 विश्व कप में भाग नहीं लिया है। चोट के कारण तेज़ गेंदबाज़ ऐडम मिल्न और काइल जेमीसन चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे। फ़िन ऐलेन पीठ की चोट से उबर चुके हैं और वह कॉन्वे के साथ सलामी बल्लेबाज़ की भूमिका में नज़र आएंगे। पाकिस्तान दौरे पर गए दल से सिर्फ़ माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, जेम्स नीशम और ईश सोढ़ी ही इस विश्व कप दल में जगह बना पाए हैं।

2024 टी20 विश्व कप के लिए न्यूज़ीलैंड दल  ESPNcricinfo Ltd

न्यूज़ीलैंड के कोच गैरी स्टीड का मानना है कि यह एक संतुलित टीम है। उन्होंने कहा, "वेस्टइंडीज़ की अलग-अलग पिचों पर हम अलग-अलग परिस्थितियों की अपेक्षा कर रहे हैं और मुझे लगता है कि हमने जो टीम चुनी है, वे इन अलग-अलग परिस्थितियों में अनुकूलित होने में सक्षम हैं।"

न्यूज़ीलैंड दल: केन विलियमसन (कप्तान), फ़िन ऐलेन, ट्रेंट बोल्ट, माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवन कॉन्वे, लॉकी फ़र्ग्यूसन, मैट हेनरी, डैरिल मिचेल, जेम्स नीशम, ग्लेन फ़िलिप्स, रचिन रवींद्र, मिचेल सैंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, बेन सीयर्स (रिज़र्व)

Devon ConwayKane WilliamsonBen SearsRachin RavindraMatt HenryAdam MilneKyle JamiesonNew ZealandICC Men's T20 World Cup