Features

आंकड़े: छक्के और रन बनाने के मामले में निकोलस पूरन ने क्रिस गेल को पीछे छोड़ा

वेस्टइंडीज़ और अफ़ग़ानिस्तान के बीच हुए टी20 विश्व कप आख़िरी ग्रुप मुक़ाबले का आंकड़ेवार विश्लेषण

पूरन का सही समय पर लौटा फ़ॉर्म, सुपर-8 से पहले लड़खड़ाई अफ़ग़ानिस्तान

पूरन का सही समय पर लौटा फ़ॉर्म, सुपर-8 से पहले लड़खड़ाई अफ़ग़ानिस्तान

वेस्टइंडीज़ ने लीग स्टेज में अनबिटेन रहते हुए किया सुपर-8 में प्रवेश

T20 वर्ल्ड कप 2024 के अंतिम ग्रुप मुक़ाबले में विकेटकीपर बल्लेबाज़ निकोलस पूरन के स्ट्राइक पर रहते हुए वेस्टइंडीज़ ने अफ़ग़ानिस्तान के अज़मतउल्लाह ओमरज़ाई के एक ओवर में 36 रन बना डाले और विश्व रिकॉर्ड की बराबरी की। इस मैच में कुछ और प्रमुख रिकॉर्ड बनें, जिन पर डालते हैं एक नज़र:

Loading ...

218/5 - वेस्टइंडीज़ ने इस मैच में 218/5 का स्कोर खड़ा किया, जो कि उनका सर्वश्रेष्ठ टी20 विश्व कप स्कोर है। इससे पहले उनका सर्वश्रेष्ठ टी20 विश्व कप स्कोर संयुक्त रूप से 205 रन था, जो कि उन्होंने 2007 में साउथ अफ़्रीका और 2012 में ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ बनाया था। यह इस विश्व कप का भी सर्वश्रेष्ठ स्कोर और विश्व कप इतिहास का संयुक्त रूप से चौथा सर्वश्रेष्ठ स्कोर है।

यह टी20 विश्व कप इतिहास में वेस्टइंडीज़ का सर्वश्रेष्ठ स्कोर है  ESPNcricinfo Ltd

92 for 1 - वेस्टइंडीज़ ने पावरप्ले में 92 रन बनाए, जो कि टी20 विश्व कप इतिहास में सर्वाधिक पावरप्ले स्कोर है।

36 - वेस्टइंडीज़ की पारी के चौथे ओवर के दौरान अज़मतउल्लाह ओमरज़ाई ने 36 रन दिए, जो कि एक ओवर में सर्वाधिक रन का रिकॉर्ड है। इससे पहले युवराज सिंह (स्टुअर्ट ब्रॉड के ख़िलाफ़, 2007), कायरन पोलार्ड (अकीला धनंजय के ख़िलाफ़, 2021) और दीपेंद्र सिंह ऐरी (कामरान ख़ान के ख़िलाफ़, 2024) ने छह छक्के लगाकर 36 रन बनाए थे, जबकि इसी साल अफ़ग़ानिस्तान के ख़िलाफ़ मैच में भारतीय बल्लेबाज़ों ने एक ओवर में 36 रन बनाए थे। हालांकि उस ओवर में पांच छक्के और एक नो बॉल शामिल था।

152 - पावरप्ले (1-6) और डेथ ओवरों (17-20) को मिलाकर वेस्टइंडीज़ ने कुल 152 रन बनाए, जो कि उपलब्ध गेंद-दर-गेंद डेटा के अनुसार सर्वाधिक है। इससे पहले यह रिकॉर्ड नेपाल के नाम था, जब उन्होंने पिछले साल एशियाई खेलों के दौरान मंगोलिया के ख़िलाफ़ पावरप्ले और डेथ ओवरों को मिलाकर 151 रन बनाए थे।

104 - इस मैच में वेस्टइंडीज़ को 104 रनों की जीत मिली, जो कि उनकी दूसरी सबसे बड़ी टी20आई जीत है। इसी टूर्नामेंट के दौरान उन्होंने युगांडा को 134 रनों से हराया था। वहीं यह रनों के अंतर के हिसाब से अफ़ग़ानिस्तान की दूसरी सबसे बड़ी हार है। 2012 टी20 विश्व कप के दौरान वे इंग्लैंड के ख़िलाफ़ 116 रनों से हारे थे।

निकोलस पूरन अब छक्का लगाने के मामले में नंबर एक कैरेबियाई बल्लेबाज़ हैं  ESPNcricinfo Ltd

296.3 - 53 गेंदों की 98 रनों की इस पारी के दौरान निकोलस पूरन ने पावरप्ले और डेथ में मिलाकर कुल 296.3 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए। मध्य ओवरों के दौरान वह 26 गेंदों में सिर्फ़ 18 रन ही बना पाए, जिसमें एक भी बाउंड्री नहीं थी।

37 - पूरन ने राशिद ख़ान की 16 गेंदों में 37 रन बनाए। टी20आई में राशिद ख़ान के ख़िलाफ़ किसी भी बल्लेबाज़ ने एक मैच में इससे अधिक रन नहीं बनाए हैं। टी20 मैचों में एक बार क्रिस गेल ने ज़रूर उनके ख़िलाफ़ 16 गेंदों में 42 रन बनाए थे। यह IPL 2018 का एक मैच था। IPL 2017 के दौरान मनन वोहरा ने भी राशिद की 14 गेंदों में 37 रन बनाए थे।

4 - टी20आई में चार बल्लेबाज़ 90s में रन आउट हुए हैं, जिसमें अब पूरन का नाम भी शामिल है। टी20 विश्व कप 2010 के दौरान गेल भी भारत के ख़िलाफ़ 98 रन के स्कोर पर रनआउट हुए थे।

2012 - पूरन के टी20आई करियर में कुल 2012 रन हो गए हैं। वह वेस्टइंडीज़ की तरफ़ से 2000 से अधिक रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज़ हैं। वह वेस्टइंडीज़ के लिए सर्वाधिक छक्के (128) लगाने वाले बल्लेबाज़ भी बन गए हैं। उन्होंने गेल के 124 छक्कों के रिकॉर्ड को तोड़ा।

Nicholas PooranAfghanistanWest IndiesWest Indies vs AfghanistanICC Men's T20 World Cup

संपत बंडारूपल्ली ESPNcricinfo में स्टैस्टिशियन हैं