Features

आंकड़े : बल्लेबाज़ों के लिए कितनी प्रतिकूल साबित हुई न्यूयॉर्क की पिच?

टूर्नामेंट में इस मैदान में खेले गए आठ मैचों के रोचक आंकड़े

ऐरन: अर्शदीप सिंह ने नई और पुरानी दोनों गेंद के साथ कमाल किया

ऐरन: अर्शदीप सिंह ने नई और पुरानी दोनों गेंद के साथ कमाल किया

टी20 विश्व कप 2024 के मैच-25 USA v IND का सटीक विश्लेषण वरुण ऐरन के साथ

T20 वर्ल्ड कप 2024 में न्यूयॉर्क के नैसो काउंटी स्टेडियम में खेले गए आठ मैचों में यहां की पिच तेज़ गेंदबाज़ों के लिए काफ़ी मददगार सिद्ध हुई। हालांकि इस पिच पर बल्लेबाज़ों की शामत आई। इस मैदान पर चार पिचों का इस्तेमाल किया गया और चारों ही पिचों पर गेंदबाज़ों के लिए गेंद की गति से उनकी लेंथ अधिक अहम साबित हुई। इसका नतीजा यह हुआ कि रन अ बॉल से भी कम रन बनाने वाली टीमों को इस मैदान पर जीत हासिल हुई।

Loading ...

137/7 - कनाडा की टीम ने इस मैदान पर आयरलैंड के ख़िलाफ़ 137 का स्कोर बनाया और यह इस मैदान पर टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ स्कोर साबित हुआ। आयरलैंड ने उसी मैच में चेज़ करते हुए 125 रन बनाए और यह इस मैदान पर टूर्नामेंट का दूसरा सर्वश्रेष्ठ स्कोर साबित हुआ।

न्यूयॉर्क का यह मैदान पुरुष टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट की मेज़बानी करने वाला पहला ऐसा मैदान साबित हुआ जिस पर आठ मैच खेले जाने के बावजूद एक बार भी 140 का स्कोर नहीं बन पाया। इससे पहले 141 का न्यूनतम सर्वश्रेष्ठ स्कोर डेज़र्ट स्प्रिंग्स क्रिकेट ग्राउंड का था। इस मैदान पर 2021 में ICC पुरुष T20 वर्ल्ड कप के यूरोप रीजन क्वालिफ़ायर के 12 मैच खेले गए थे।

7.86 - भारत ने आयरलैंड के ख़िलाफ़ 97 के लक्ष्य का पीछा करते हुए 7.86 के रन रेट से रन बनाए। इस मैदान पर खेली गई 16 पारियों में यह सर्वश्रेष्ठ रन रेट था।

113 - साउथ अफ़्रीका ने बांग्लादेश के ख़िलाफ़ 113 के स्कोर का बचाव कर लिया जो कि टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट ( पूरे 20 ओवर का मैच) का न्यूनतम स्कोर है जिसका सफलतापूर्वक बचाव किया गया। इससे पहले भारत ने पाकिस्तान के ख़िलाफ़ 119 के स्कोर का बचाव किया था। इससे पहले श्रीलंका ने 2014 में न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ भी 119 के स्कोर का बचाव किया था।

82-15 - नैसो काउंटी स्टेडियम में तेज़ गेंदबाज़ों ने 82 जबकि स्पिनर्स ने 15 विकेट चटकाए। तेज़ गेंदबाज़ों ने 15.71 की औसत से 236.1 ओवर डाले और उन्हें औसतन हर 17.2 गेंद पर एक विकेट प्राप्त हुआ। जबकि स्पिनर्स ने 25.46 की औसत से 61.2 ओवर की गेंदबाज़ी की और उन्हें औसतन हर 24.5 गेंद पर एक विकेट प्राप्त हुआ।

26 - इस मैदान पर यह सर्वश्रेष्ठ ओपनिंग साझेदारी साबित हुई जो कि आयरलैंड और भारत की ओर से क्रमशः कनाडा और पाकिस्तान के ख़िलाफ़ आई। यह सिर्फ़ दूसरा वेन्यू है जहां किसी टी20 टूर्नामेंट में एक मैदान पर खेले गए कम से कम 15 पारियों में एक बार भी पहले विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी नहीं हुई।

हां या ना: सूर्यकुमार यादव का 23 रन पर कैच ड्रॉप करना मैच का टर्निंग प्वाइंट रहा

यूएसए के ख़िलाफ़ भारत की जीत से जुड़े अहम सवालों पर वरुण ऐरन का फ़ैसला

12.18 - न्यूयॉर्क में पहले विकेट के लिए 12.18 की औसत से साझेदारी हुई जो किसी टी20 अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट में किसी एक वेन्यू पर पहले विकेट के लिए सबसे न्यूनतम औसत है।

138.27 - ESPNcricinfo के गेंद दर गेंद डेटा के अनुसार न्यूयॉर्क की पिच पर फ़ुलर और फ़ुल टॉस गेंदों पर बल्लेबाज़ों ने 138.27 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए। बल्लेबाज़ों ने इस लेंथ पर प्रति विकेट 44.55 रन की औसत से कुल 401 रन बनाए। जबकि अन्य लेंथ पर बल्लेबाज़ सिर्फ़ 70.86 के स्ट्राइक रेट और 11.02 की औसत से ही रन बना पाए।

59 - डेविड मिलर का नाबाद 59 रनों का स्कोर इस वेन्यू पर किसी बल्लेबाज़ का सर्वश्रेष्ठ स्कोर था। किसी टी20आई टूर्नामेंट में एक वेन्यू पर खेले गए कम से कम आठ मैचों में यह किसी बल्लेबाज़ द्वारा बनाया दूसरा न्यूनतम सर्वश्रेष्ठ स्कोर था।

5 - न्यूयॉर्क में सिर्फ़ पांच अर्धशतक ही लगे और इनमें से दो अर्धशतक टी20 विश्व कप के दो सबसे धीमा अर्धशतक था। मोहम्मद रिज़वान ने कनाडा के ख़िलाफ़ 52 गेंदों पर अर्धशतक लगाया था जबकि मिलर ने नीदरलैंड्स के ख़िलाफ़ 50 गेंदों पर अर्धशतक लगाया था। संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) के ख़िलाफ़ सूर्यकुमार यादव का 49 गेंदों पर अर्धशतक टूर्नामेंट के इतिहास का संयुक्त तौर पर तीसरा धीमा अर्धशतक था।

David MillerMohammad RizwanSuryakumar YadavPakistanIndiaSouth AfricaICC Men's T20 World Cup