News

'मुझे पता है कि क्या करना है' - सूर्यकुमार ने T20 विश्व कप से पहले फ़ॉर्म में वापस आने का वादा किया

ICC इवेंट से पहले भारत के सिर्फ़ 5 T20 मैच ही बचे हैं

India leave out Gill, Jitesh from their T20 World Cup squad

India leave out Gill, Jitesh from their T20 World Cup squad

Ajit Agarkar and Suryakumar Yadav explain the rationale

T20I में पिछले कुछ समय से रनों का सूखा होने के बाद पहली बार भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने माना कि उनका फ़ॉर्म अच्छा नहीं है। हालांकि उन्होंने भरोसा जताया है कि 7 फ़रवरी से शुरू होने वाले T20 विश्व कप से पहले फ़ॉर्म में वापसी करेंगे।

Loading ...

पिछले एक साल में नंबर 3 और 4 पर खेलते हुए सूर्यकुमार ने 22 पारियों में बिना अर्धशतक और सिर्फ़ 12.84 की औसत एवं 117.87 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ पांच मैचों की T20 सीरीज़ में उन्होंने 12, 5, 12 और 5 के स्कोर बनाए और अब T20 विश्व कप से पहले उनके पास सिर्फ़ पांच मैच बचे हैं।

T20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम के चयन के बाद सूर्यकुमार ने BCCI के मुंबई हेडक्वार्टर में हंसते हुए कहा," ये वाला पैच थोड़ा लंबा हो गया। मुझे लगता है हर किसी में करियर में उन्हें यह देखने को मिला है। मैं भी इससे उबर कर आऊंगा। मुझे पता है क्या करना है। मुझे पता है चीज़ें कहां गलत हो रही हैं। मेरे पास इसके ऊपर काम करने के लिए कुछ समय है। अभी न्यूज़ीलैंड सीरीज़ और T20 विश्व कप आने वाला है। आप सूर्या को वापसी करते हुए ज़रूर देखेंगे।"

2024 T20 विश्व कप जीत के बाद रोहित शर्मा की जगह कप्तानी संभालने के बाद से ही सूर्यकुमार का फ़ॉर्म उनका साथ नहीं दे रहा है। पिछले साल साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ तीन पारियों में वह सिर्फ़ एक बार ही 5 का आंकड़ा पार कर सके। इंग्लैंड के ख़िलाफ़ साल की शुरुआत में पांच पारियों में वह दो बार 0 पर आउट हुए और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 14 रहा। सात महीने बाद एशिया कप में सूर्यकुमार ने पाकिस्तान के ख़िलाफ़ 47 रनों की नाबाद पारी खेली लेकिन उसके बाद उनका फ़ॉर्म फ़िर से बिगड़ गया। लेकिन उन्होंने कहा, "मेरा फ़ॉर्म ठीक है, बस रन नहीं बन रहे।"

इसके बाद ऑस्ट्रेलिया में सूर्यकुमार ने चार पारियों में तीन बार 20 का आंकड़ा पार किया और उनका स्ट्राइक रेट 160 से ऊपर रहा। लेकिन घर आते ही साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ उनका बल्ला फ़िर से शांत हो गया और वह सिर्फ़ 8.50 की औसत से रन बना सके। इस सीरीज़ के दौरान भी उनसे फ़ॉर्म के बारे में पूछा गया तो उन्होंने फ़िर से कहा कि वह आउट ऑफ़ फ़ॉर्म नहीं हैं, बस रन नहीं आ रहे।

अपने 360 डिग्री स्टाइल की बल्लेबाज़ी और निरंतरता के कारण सूर्यकुमार ICC T20I रैंकिंग में टॉप पर पहुंच गए थे। T20I में उनके नाम विराट कोहली के बाद दूसरे सबसे ज़्यादा प्लेयर ऑफ़ द सीरीज अवॉर्ड हैं। 2022 में उन्होंने 46.56 के औसत और 187.43 के स्ट्राइक रेट से 1164 रन बनाए थे, जो भारतीय रिकॉर्ड है। T20I में सबसे ज़्यादा शतक के मामले में सूर्यकुमार (4) अभी रोहित शर्मा और ग्लेन मैक्सवेल (5) से सिर्फ़ एक शतक पीछे हैं।

जब उनके पूछा गया कि क्या वह फ़ॉर्म में लौटने के लिए अपने बल्लेबाज़ी के पुराने वीडियो देखते हैं, उसपर सूर्यकुमार ने कहा," मैं पिछले तीन महीने से वही देखते आ रहा हूं। जब आपने अच्छी बल्लेबाज़ी की होती है और भारत के लिए बढ़िया प्रदर्शन किया होता है, उस समय की वीडियो आप ज़रूर देखते हैं। और फ़िर से वैसा ही प्रदर्शन करना चाहते हैं। लेकिन हां, मैं कोशिश कर रहा हूं, नेट्स में मैं काफ़ी अच्छी बल्लेबाज़ी कर रहा हूं। वही चीज़ है कि एक अदृश्य रुकावट होती है जो आपको दिखती नहीं है लेकिन मुझे यक़ीन है कि मैं वापसी करूंगा।"

मुंबई में जब T20 विश्व कप के लिए अजीत आगरकर की अगुवाई में चयन समिति भारतीय टीम को चुनने के लिए इकट्ठा हुई, तब उनके दिमाग में ये चीज़ थी कि टीम के कप्तान और उप-कप्तान शुभमन गिल, दोनों की फ़ॉर्म पिछले कुछ समय से सही नहीं है। T20I में शुभमन गिल ने पिछली 18 पारियों से अर्धशतक नहीं लगाया था और साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ भी उनके स्कोर 28,0 और 4 रहे। हालांकि चयकर्ताओं ने उम्मीद जताई है कि सूर्यकुमार T20 विश्व कप से पहले फ़ॉर्म में वापसी करेंगे लेकिन 15 सदस्यीय टीम में उन्होंने गिल को शामिल नहीं किया।

आगरकर ने कहा," सूर्यकुमार पिछले कुछ सालों से T20 के नंबर 1 बल्लेबाज़ रहे हैं और हमें लगता है कि वह फ़ॉर्म में वापसी करेंगे। उन्हें पता है कि उन्हें क्या करना है। हम उम्मीद करते हैं कि विश्व कप में वह फ़िर से नंबर 1 बल्लेबाज़ बन जाएंगे।"

Suryakumar YadavShubman GillICC Men's T20 World Cup