Features

टी20 विश्‍व कप : अपने दूसरे विश्‍व कप में उतरेगी पापुआ न्‍यू गिनी

इससे पहले 2021 में अपने एकमात्र टी20 विश्‍व कप में खेल चुकी है यह टीम

अपना दूसरा विश्‍व कप खेलेगी पापुआ न्‍यू गिनी  ICC via Getty

पापुआ न्यू गिनी

Loading ...

पापुआ न्यू गिनी ने 2024 टी20 विश्व कप में 2023 ईस्ट एशिया पैसिफ़‍िक क्‍वाल‍िफ़ायर में अजेय रहते हुए जगह बनाई है। यह उनका दूसरा टी20 विश्‍व कप होगा। इस टीम के 10 सदस्‍यों ने यूएई और ओमान में हुए 2021 विश्‍व कप में खेला था। असद वाला अभी भी उनके कप्‍तान हैं और ऑलराउंडर चार्ल्‍स अमिनी उनके उप कप्‍तान हैं। गेंदबाज़ी आक्रमण की कमान नोरमन वनुआ के हाथों में है जो उनके टी20आई में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज़ हैं।

मुख्‍य खिलाड़ी

टॉनी उरा पापुआ न्‍यू गिनी के सबसे अनुभवी बल्‍लेबाज़ हैं और वह विश्‍व कप में मार्च में हांग कांग में हुई त्रिकोणीय सीरीज़ में हांग कांग और नेपाल के ख़‍िलाफ़ लगातार दो अर्धशतक लगाकर आ रहे हैं। वह पापुआ न्‍यू गिनी के लिए सबसे अधिक टी20आई रन बनाने वाले बल्‍लेबाज़ हैं ओर 2023 की शुरुआत से वह ईस्‍ट एशिया पैसिफ़‍िक क्‍वाल‍िफ़ायर में दूसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्‍लेबाज़ हैं।

चार्ल्‍स की ऑलराउंड काबि‍ल‍ियत विश्‍व कप में उनकी टीम के लिए अहम होगी। वह अपनी टीम के लिए उरा और वाला के बाद सबसे अधिक टी20आई रन बनाने वाले बल्‍लेबाज़ हैं, जहां उन्‍होंने 48 पारियों में 994 रन बनाए हैं। वहीं गेंदबाज़ी में उन्‍होंने 48 पारियों में 47 विकेट लिए हैं।

बड़े टूर्नामेंट में पापुआ न्‍यू गिनी

इन्‍होंने 2021 में अकेला विश्‍व कप खेला था, जहां वह स्‍कॉटलैंड, बांग्‍लादेश और ओमान के साथ पहले राउंड में थे लेकिन वे तीनों ही मैच हार गए थे।

हालिया फ़ॉर्म*

जीत, हार, हार, जीत, हार

टीम

असद वाला (कप्‍तान), चार्ल्‍स अम‍िनी, ऐली नाओ, चैड सोपर, हिला वारे, हीरी हीरी, जैक गार्डनर, जॉन कैरिको, कबुआ मोरिया, किपलिन डोरिगा, लेगा सिआका, नॉर्मन वनुआ, सीमो कमिया, सेसे बाउ, टॉनी उरा

Assad ValaCharles AminiTony UraPapua New GuineaICC Men's T20 World Cup

आशीष पंत ESPNcricinfo में सब एडिटर हैं। अनुवाद ESPNcricinfo हिंदी में सीनियर सब एडिटर निखिल शर्मा ने किया है।