News

इंग्लैंड के तेज़ गेंदबाज़ टिमाल मिल्स चोट की वजह से प्रतियोगिता से बाहर

टिमाल मिल्स की जगह रीस टॉप्ली को दल में किया गया शामिल

सोमवार को श्रीलंका के ख़िलाफ़ हुए मुक़ाबले के दौरान टिमाल मिल्स की दाईं जांघ में चोट आई थी  Francois Nel/Getty Images

टी20 विश्वकप 2021 के बाक़ी बचे हुए मुक़ाबले से इंग्लैंड के तेज़ गेंदबाज़ टिमाल मिल्स बाहर हो गए हैं। मिल्स की दाईं जांघ में खिंचाव हो गया था और अब उन्हें प्रतियोगिता से बाहर होना पड़ रहा है, उनकी जगह अब दल में . रीस टॉप्ली को शामिल किया है। टॉप्ली इंग्लिश दल के साथ फ़िलहाल संयुक्त अरब अमीरात में ही हैं, क्योंकि वह रिज़र्व खिलाड़ी के तौर पर टीम के साथ थे। लेकिन अब टॉप्ली मुख्य दल का हिस्सा हैं।

Loading ...

सोमवार को शारजाह में सुपर-12 के मुक़ाबले में श्रीलंका के ख़िलाफ़ मिल्स की दाईं जांघ में खिंचाव हो गया था और फिर मंगलवार को हुए स्कैन में पता चला कि उनकी चोट गंभीर है। जिस वजह से चार साल बाद टीम में वापसी करने वाले टिमाल मिल्स का सफ़र अनचाहे अंदाज़ में इस विश्वकप में थम गया।

Tymal MillsReece TopleySri LankaEnglandEngland vs Sri LankaICC Men's T20 World Cup

अनुवाद ESPNcricinfo हिंदी के मल्टीमीडिया जर्नलिस्ट सैयद हुसैन ने किया है। @imsyedhussain