टी20 विश्व कप: उलटफेर करने में माहिर है स्कॉटलैंड
पिछले टी20 विश्व कप में वेस्टइंडीज़ को हराकर कर दिया था टूर्नामेंट से बाहर

स्कॉटलैंड
2024 यूरोप रीज़न क्वालिफ़ायर में स्कॉटलैंड ने दमदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने छह में से छह मैच जीतकर तालिका में शीर्ष पर समाप्त किया था। टीम में कई ऐसे चेहरे हैं जो कैरेबियन परिस्थिति में कमाल कर सकते हैं। तेज़ गेंदबाज़ ब्रैड व्हील और कीपर बल्लेबाज़ माइकल जॉन्स के आने से टीम ताज़गी आई है, लेकिन उन्होंने अपने अनुभवी सीमर जॉश डैवी को खोया है, जो चयन के लिए अनुपलब्ध थे।
अहम खिलाड़ी
व्हील स्कॉटलैंड के गेंदबाज़ी आक्रमण में सबसे तेज़ गेंदबाज़ हैं और उन्हें कैरेबियाई पिचें पसंद आ सकती हैं। जॉर्ज मंसी ने इस दौर में स्कॉटलैंड को कई बड़ी जीत दिलाई है, जिसमें 2022 विश्व कप में वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ जीत में उनकी नाबाद 66 रन की पारी शामिल थी। जून 2015 से जब से मंसी ने टी20आई डेब्यू किया है, स्कॉटलैंड के लिए उनसे अधिक रन किसी ने नहीं बनाए हैं।
बल्लेबाज़ी ऑलराउंडर ब्रैंडन मक्मलेन ने नौ में से छह टी20आई पारियां नंबर तीन पर खेली है, जहां पर उनका स्ट्राइक रेट 147.82 का रहा है। वह गेंदबाज़ी भी करते हैं, जहां 2023 वनडे विश्व कप क्वालिफ़ायर में आयरलैंड के ख़िलाफ़ उन्होंने 34 रन देकर पांच विकेट लिए थे।
बड़े टूर्नामेंट में स्कॉटलैंड
स्कॉटलैंड ICC के बड़े टूर्नामेंट में नौंवी बार खेल रही है और लगातार चौथी बार ग्लोबल टी20 स्टेज पर खेल रही है। उन्हें इस टूर्नामेंट में पहली जीत 2016 में हांग कांग के ख़िलाफ़ मिली थी। 2021 में वे मुख्य दौर में पहुंच गए थे लेकिन 2022 में इसे दोहराने से चूक गए थे।
हालिया फ़ॉर्म*
हार, जीत, हार, जीत, हार
टीम
रिची बेरिंगटन (कप्तान), मैथ्यू क्रॉस, ब्रैड करी, क्रिस ग्रीव्स, ऑली कार्टर, जैक जार्विस, माइकल लीस्क, ब्रैंडन मक्मलेन, जॉर्ज मंसी, सफ़यान शरीफ़, क्रिस सोल, चार्ली टीयर, मार्क वॉट, ब्रैड व्हील
विदूषन अहंतराजा ESPNcricinfo में एसोसिएट एडिटर हैं। अनुवाद ESPNcricinfo हिंदी में सीनियर सब एडिटर निखिल शर्मा ने किया है।
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.