Features

टी20 विश्‍व कप के उत्‍साह के बाद अब कौन होंगे अगली पीढ़ी के चैंपियंस

अभिषेक शर्मा, रिंकू सिंह, ध्रुव जुरेल और रवि बिश्‍नोई ऐसे युवा खिलाड़ी हैं जो टी20 टीम में लंबे समय तक रह सकते हैं

भारत की नई पीढ़ी तैयार है  ICC/Getty Images

भारत का टी20 विश्‍व कप जीतने का उत्‍साह अभी भी बना हुआ है, जल्‍दी ही फ़ोकस ज़‍िम्‍बाब्‍वे में होने वाली पांच मैचों की टी20आई सीरीज़ पर होगा, जो 6 जुलाई से शुरू हो रही है। रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवींद्र जाडेजा टी20आई से संन्‍यास ले चुके हैं। 2026 में घर में ख़‍िताब की रक्षा करने के लिए भारत को ये तीन स्‍थान भरने होंगे। ज़‍िम्‍बाब्‍वे में होने वाले टी20 में कुछ चीज़ें हैं ज‍िनको देखा जा सकता है।

Loading ...

एक नया शीर्ष क्रम

यशस्‍वी जायसवाल अभी टी20 विश्‍व कप जीतने के बाद मुं‍बई में ही हैं और वह पहले दो मैचों में नहीं खेलेंगे। उनकी अनुपस्थिति में अभिषेक शर्मा के अंतर्राष्‍ट्रीय डेब्‍यू करने की पूरी उम्‍मीद है और उनके साथ ओपनिंग पर कप्‍तान शुभमन गिल होंगे, जो टी20 विश्‍व कप में रिज़र्व में थे। ऋतुराज गायकवाड़ और बी साई सुदर्शन भारत के लिए शीर्ष क्रम का विकल्‍प हैं, लेकिन अभिषेक को नज़रअंदाज़ करना आसान नहीं होगा, जिस तरह से उन्‍होंने IPL 2024 में खेल दिखाया है और उनके पास बाएं हाथ की स्पिन का भी विकल्‍प है।

ट्रेविस हेड के साथ मिलकर अभिषेक ने हर मैच में शानदार बल्‍लेबाज़ी की। वह लगातार बाउंड्री लगा सकते हैं, यहां तक की पावरप्‍ले के बाद भी और स्पिन के ख़‍िलाफ़ वह काफ़ी ख़तरनाक बल्‍लेबाज़ हैं। सैयद मुश्‍ताक अली में उन्‍होंने 39 छक्‍के लगाए थे जबकि IPL 2024 में वह सबसे अधिक छक्‍के लगाने वाले बल्‍लेबाज़ थे।

IPL 2024 में गिल ने गुजरात टाइटंस की कप्‍तानी की और उनके लिए यह सीज़न मिलाजुला रहा। ऐसे में वह भी 2023 के पुराने दिनों में लौटने की कोशिश करेंगे। वह पहली बार भारत की सीनियर टीम के कप्‍तान बने हैं, इससे पहले उन्‍होंने भारत ए, पंजाब और गुजरात टाइटंस की कप्‍तानी की है।

मध्‍य क्रम में रिंकू की वापसी

जब टी20 विश्‍व कप की टीम की घोषणा हुई तो रिंकू सिंह की जगह स्पिन के ख़‍िलाफ़ क़ाबिलियत को देखते हुए शिवम दुबे को चुना गया। रिंकू अब ज़‍िम्‍बाब्‍वे के ख़‍िलाफ़ मध्‍य क्रम में लौटेंगे। रिंकू के टी20आई नंबर शानदार हैं। उन्‍होंने 11 पारियों में अभी तक 89 के औसत और 176.23 के स्‍ट्राइक रेट से 356 रन बनाए हैं।

रिंकू ने कोलकाता नाइटराइडर्स को IPL ख़‍िताब दिलाने में अहम भूमिका निभाई है। उन्‍होंने 11 पारियों में केवल 113 गेंद ही खेली क्‍योंकि सुनील नारायण और फ़‍िल सॉल्‍ट ऊपरी क्रम पर अपना काम बखूबी कर रहे थे। उन्‍होंने 18.66 की औसत और 148.67 के स्‍ट्राइक रेट से 168 रन बनाए। 26 मई को IPL फ़ाइनल के बाद वह कोई क्रिकेट नहीं खेले हैं, तो क्‍या ज़‍िम्‍बाब्‍वे में वह कमाल दिखा सकते हैं?

संजू सैमसन क्‍योंकि भारत में है तो ध्रुव जुरेल ज़‍िम्‍बाब्‍वे में कीपिंग संभालेंगे, हालांकि टीम में बाद में जितेश शर्मा को भी चुना गया है।

IPL 2024 में धुरेल का प्रदर्शन मिलाजुला रहा लेकिन यह टी20 क्रिकेट में किसी भी मध्‍य क्रम के बल्‍लेबाज़ के साथ हो सकता है। यह टी20 में सबसे कठिन रोल में से एक है और जुरेल IPL के दो सीज़न ही खेले हैं, लेकिन उन्‍होंने दिखाया है कि उनके पास शॉट्स हैं और इस रोल का निभाने की क़ाबिलियत भी है। IPL की डेब्‍यू पारी मेंमें उन्‍होंने बिल्‍कुल भी नर्वस नहीं होते हुए अर्शदीप सिंह पर स्‍कूप लगाए और 15 गेंद में नाबाद 32 रन बनाए। वहीं पिछली पारी में उन्‍होंने हैदराबाद सनराइज़र्स के ख़‍िलाफ़ टर्न विकेट पर अच्‍छे स्‍वीप और रिवर्स स्‍वीप लगाए। जुरेल ने वहां पर 35 गेंद में नाबाद 56 रन की पारी खेली।

जब सैमसन ज़‍िम्‍बाब्‍वे में टीम से जुड़ेंगे तो भी भारत के पास दो विकेटकीपर खिलाने का रूम होगा, ख़ासतौर से अगर बल्‍लेबाज़ी में गहराई रखने को देखते हैं।

बिश्‍नोई और वॉशिंगटन के पास फ‍िर से खड़ा होने का मौक़ा

2024 टी20 विश्व कप से पहले रवि बिश्नोई विश्व में भारत के नंबर एक टी20आई गेंदबाजृ बने थे और बेंगलुरु में अफ़ग़ानिस्‍तान के ख़‍िलाफ़ उन्‍होंने शानदार दूसरा सुपर ओवर किया था। लेकिन IPL 2024 ख़राब जाने की वजह से उनका विश्‍व कप का टिकट कट गया, जहां उन्‍होंने 14 मैचों में 8.77 की इकॉनमी से केवल 10 विकेट लिए। ऐसे में कुलदीप यादव के साथ दूसरे कलाई के स्पिनर के तौर पर युज़वेंद्र चहल को चुना गया।

बिश्‍नोई लेग ब्रेक गेंदबाज़ से अधिक गुगली गेंदबाज़ हैं, ऐसे में बल्‍लेबाज़ उन्‍हें हमेशा ऑफ़ स्पिनर के तौर पर खेलते हैं। चहल अगले टी20 विश्‍व कप तक 35 साल के होंगे, तो 23 वर्ष के बिश्‍नोई के पास खु़द को दोबारा से खड़ा करने का मौक़ा है और टी20आई टीम में दोबारा जगह बनाने का मौक़ा है।

वॉशिंगटन सुंदर ख़राब टी20 सीज़न जाने के बाद टीम में लौटे हैं। उनकी कप्‍तानी में तमिलनाडु 2023-24 सैयद मुश्‍ताक़ अली ट्रॉफ़ी में पहले राउंड में ही बाहर हो गई। बाद में IPL में सनराइज़र्स हैदराबाद ने प्रमुख ऑलराउंडर के तौर पर नितीश कुमार रेड्डी को खिलाया। फ़‍िट होने के बावजूद IPL 2024 वह केवल दो मैच खेले, जहां उन्‍होंने पांच ओवर में 73 रन लुटा दिए और केवल एक विकेट लिया। हालांकि क्‍योंकि टी20आई से जाडेजा रिटायर हो गए हैं तो उनके पास खु़द को बतौर स्पिन गेंदबाज़ी ऑलराउंडर के तौर पर टीम में स्‍थापित करने का मौक़ा होगा।

Yashasvi JaiswalAbhishek SharmaShubman GillRinku SinghDhruv JurelRavi BishnoiWashington SundarIndiaZimbabwe vs IndiaIndia tour of Zimbabwe

देवरायण मुथु ESPNcricinfo में सब एडिटर हैं। अनुवाद ESPNcricinfo हिंदी में सीनियर सब एडिटर निखिल शर्मा ने किया है।