मैच के दौरान तमीम इक़बाल को आया हार्ट अटैक
हार्ट अटैक आने के तुरंत बाद तमीम ने नज़दीकी अस्पताल का रुख़ किया लेकिन दूसरी बार अस्पताल जाने पर उनकी एंजियोप्लास्टी हुई

ढाका प्रीमियर डिविज़न क्रिकेट लीग (DPL) में मोहम्मदन स्पोर्टिंग क्लब और शाइनपुकुर क्रिकेट क्लब के बीच खेले गए मैच के दौरान बांग्लादेश के पूर्व कप्तान तमीम इक़बाल को हार्ट अटैक आ गया, जिसके बाद उनकी आपातकालीन एंजियोप्लास्टी हुई।
मैच रेफ़री देबब्रत पॉल ने ESPNcricinfo को बताया कि मोहम्मदन की कप्तानी कर रहे तमीम ने पहली पारी के दौरान सिर्फ़ एक ओवर की फ़ील्डिंग की। सीने में तकलीफ़ होने के चलते तमीम मैदान से बाहर चले गए और उन्होंने सीधा केपीजे अस्पताल का रुख़ किया।
चिकित्सकों से परामर्श के बाद एयर एंबुलेंस के ज़रिए उन्होंने अन्य अस्पताल जाने के लिए उन्होंने वापस मैदान का रुख़ किया। लेकिन कुछ जटिलताओं के कारण वह अन्य अस्पताल का रुख़ नहीं कर पाए। चिकित्सकों के अनुसार उन्हें फिर नाज़ुक हालत में उसी अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी धमनियों (arteries) में ब्लॉकेज की पुष्टि हुई।
BKSP के मुख्य क्रिकेक कोच मोंटू दत्ता ने संवाददाताओं को बताया, "तमीम टॉस के दौरान पूरी तरह से स्वस्थ थे लेकिन अस्वस्थ महसूस करने के बाद वह अपनी कार से अस्पताल के लिए रवाना हुए। चिकित्सकों ने उन्हें मना किया लेकिन तमीम अपने स्तर पर एयर एंबुलेंस की व्यवस्था करने के लिए वापस आए।"
चिकित्सकों द्वारा जारी औपचारिक मेडिकल बुलेटिन के अनुसार, "वह नाज़ुक हालत में हमारे पास वापस आए। उन्हें हार्ट अटैक आया था, जिसके बाद हमने ब्लॉकेज हटाने के लिए एंजियोग्राम और एंजियोप्लास्टी की। मेडिकल प्रक्रिया सफल रही और इस समय वह हमारी देखरेख में हैं। मेडिकल स्टाफ़ और BKSP के बीच समन्वय के चलते समय पर तमीम का उपचार संभव हो पाया।"
इस घटना के बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने दोपहर में होने वाली बोर्ड की बैठक भी रद्द कर दी, जिसके बाद तमीम का हालचाल लेने के लिए अध्यक्ष फ़ारूक़ अहमद अन्य सदस्यों के साथ अस्पताल पहुंचे।
मोहम्मद इसाम ESPNcricinfo के बांग्लादेशी संवाददाता हैं।
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.