बाबर आज़म : हम विश्व कप जीतने जा रहे हैं, टॉप फ़ोर तो छोटा लक्ष्य है
पाकिस्तानी कप्तान अहमदाबाद में लाखों की तादाद में दर्शकों के सामने भारत के ख़िलाफ़ भिड़ंत को लेकर उत्साहित हैं

पाकिस्तान के लिए उनका एशिया कप प्रदर्शन भले ही भुलाने लायक़ रहा हो, कप्तान बाबर आज़म ने याद दिलाया है कि उनकी टीम हालिया समय में विश्व नंबर 1 थी। पाकिस्तान ने 2019 विश्व कप में काफ़ी क़रीब पहुंचकर आख़िरी चार का स्थान मिस किया था, लेकिन बाबर कहते हैं कि इस बार उनकी टीम का लक्ष्य उससे काफ़ी आगे जाना है।
भारत के लिए रवाना होने से पहले प्रेस कॉन्फ़्रेंस में बाबर ने कहा, "टॉप फ़ोर तो बहुत छोटा लक्ष्य होगा। हम यह टूर्नामेंट जीतना चाहते हैं। हमने विश्व कप से पहले कोई कैंप नहीं रखा क्योंकि हम लगातार खेलते आएं हैं। हमने खिलाड़ियों को ताज़ा रखने के लिए उन्हें विश्राम दिया।
"एशिया कप के आख़िरी दो मुक़ाबलों से पहले तक हम बढ़िया खेल रहे थे। हमने सही डेलिवर नहीं किया, लेकिन अपनी ग़लतियों से काफ़ी कुछ सीखने को मिला है। एशिया कप अलग था। विश्व कप अलग होगा।"
विश्व कप से पहले पाकिस्तान के लिए मैदान पर और उसके बाहर कई विवाद उत्पन्न हुए हैं। भारत से बड़ी हार के बाद नसीम शाह और हारिस रउफ़ को लगी चोटों ने टीम को व्याकुल रखा। शादाब ख़ान के फ़ॉर्म गंवाने से पाकिस्तान को फ़हीम अशरफ़ की जगह लेग स्पिनर उसामा मीर को टीम में शामिल करना पड़ा।
इसके अलावा भारतीय वीज़ा मिलने में देरी के चलते टीम को दुबई में एक "बॉन्डिंग" कैंप को रद्द करना पड़ा। ऊपर से बोर्ड और खिलाड़ियों के बीच केंद्रीय अनुबंधों को लेकर अब चार लगातार महीने तक असहमति बनी हुई है।
बाबर ने कहा, "हम इस बाहर के शोर को ब्लॉक करते हुए 100 प्रतिशत एकाग्रता पर ध्यान देते हैं। मैं कोशिश करता हूं कि यह शोर कभी ड्रेसिंग रूम तक नहीं पहुंचे। वीज़ा मिल गए हैं और मुझे उम्मीद है अनुबंधों की बात भी जल्दी ही सुलझ जाएगी। ड्रेसिंग रूम में कोई मनमुटाव नहीं है। किसी भी हार के बाद बहस होना लाज़मी है, लेकिन इसे [मीडिया में] अलग रंग दे दिया जाता है। टीम एक परिवार की तरह है और सब खिलाड़ियों के बीच स्नेह और सम्मान है।"
पाकिस्तान का भारत से मुक़ाबला 14 अक्तूबर को अहमदाबाद में होना है और बाबर इस मैच को लेकर अपने उत्साह और जोश को नहीं छुपा सके।
"अहमदबाद के खचाखच भरे मैदान में खेलने में मुझे बहुत मज़ा आएगा। बड़े टूर्नामेंट में आपके पास बड़ा मौक़ा भी रहता है। विश्व कप में अच्छा परफ़ॉर्मेंस आपको हीरो बना सकता है। ऐसे पटल पर अच्छा करने की बात ही कुछ और है। हालांकि यहां अच्छा करने के लिए दबाव ना लेना ज़रूरी है।"बाबर आज़म
इसके आगे बाबर ने कहा, "हालांकि मुझे व्यक्तिगत प्रदर्शन में कोई रूचि नहीं। मैं यह चाहता हूं कि मैं जितने भी रन बनाऊं, वह टीम के काम आए।" इतना कहते हुए वह निकल गए, एक ऐसे देश के लिए जहां उनके पूरे दल में केवल दो खिलाड़ी ही पहले खेल चुके हैं।
कुछ समय पहले तक पाकिस्तान अहमदाबाद में खेलने को लेकर चिंता व्यक्त कर रहा था। ऐसे में कप्तान के लिए उसी मैदान में विश्व कप में दो बार खेलने और जीतने की इच्छा व्यक्त करना उनके अपनी महत्वाकांक्षाओं को उजागर करता है।
दन्याल रसूल ESPNcricinfo Pakistan के पाकिस्तान संवाददाता हैं @Danny61000, अनुवाद सीनियर सहायक एडिटर और स्थानीय भाषा प्रमुख देबायन सेन ने किया है
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.