News

बांग्लादेश के ख़िलाफ़ वनडे सीरीज़ के लिए न्यूज़ीलैंड टीम में तीन नए चेहरे

केन विलियमसन को आराम, टॉम लेथम कप्तान

लैथम फिर से वनडे टीम के कप्तान होंगे  ICC via Getty Images

बांग्लादेश के ख़िलाफ़ वनडे सीरीज़ के लिए न्यूज़ीलैंड की 13-सदस्यीय दल में ऑलराउंडर जॉश क्लार्कसन, तेज़ गेंदबाज़ विल ओ रूर्क और लेग स्पिनर आदि अशोक तीन नए चेहरे हैं।

Loading ...

नियमित कप्तान केन विलियमसन को आराम दिया गया है और टॉम लेथम टीम के कप्तान होंगे। इसके अलावा टिम साउदी, डैरिल मिचेल, मिचेल सैंटनर, ग्लेन फ़िलिप्स और डेवन कॉन्वे को भी आराम दिया गया है। चोट से जूझ रहे माइकल ब्रेसवेल, मैट हेनरी, लॉकी फ़र्ग्यूसन, जेम्स नीशम, बेन लिस्टर और हेनरी शिपली चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे, वहीं ट्रेंट बोल्ट ने ख़ुद को अनुपलब्ध बताया था।

पहले मैच के बाद ईश सोढ़ी भी आराम लेंगे और उनकी जगह ऑकलैंड के लेग स्पिनर अशोक लेंगे, जिन्होंने इसी साल अगस्त में यूएई के ख़िलाफ़ टी20 मैचों में अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू किया था। अशोक के नाम 18 लिस्ट ए मैचों में 24 विकेट हैं।

26 वर्षीय तेज़ गेंदबाज़ी ऑलराउंडर क्लार्कसन ने 68 लिस्ट ए मैचों में 32 की औसत और 99 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं, जबकि उनके नाम 23 पारियों में 27 की औसत और 5.31 की इकॉनमी से 26 विकेट भी हैं। तेज़ गेंदबाज़ ओ रूर्क के नाम 17 लिस्ट ए मैचों में 23 की औसत और 5 की इकॉनमी से 27 विकेट हैं।

सीरीज़ का पहला वनडे 17 दिसंबर को डुनेडिन में खेला जाएगा। तीन वनडे मैचों के बाद बांग्लादेश इस दौरे पर तीन टी20आई भी खेलेगी। फ़िलहाल दोनों टीमें मीरपुर में टेस्ट मैच खेल रही हैं।

13-सदस्यीय वनडे दल

टॉम लैथम (कप्तान), आदि अशोक, फ़िन ऐलेन, टॉम ब्लंडल, मार्क चैपमैन, जॉश क्लार्कसन, जेकब डफ़ी, काइल जेमीसन, एडम मिल्न, हेनरी निकल्स, विल ओ रूर्क, रचिन रवींद्र, विल यंग, ईश सोढ़ी (सिर्फ़ पहला मैच)

Josh ClarksonWill O’RourkeAdithya AshokTom LathamBangladeshNew ZealandBangladesh tour of New Zealand