IPL 2025 में रिटायर्ड आउट होने वाले दूसरे बल्लेबाज़ बने कॉन्वे
तिलक वर्मा की हुई इस लिस्ट में लेटेस्ट एंट्री, रणनीतिक तौर पर इस नियम का इस्तेमाल करती रही हैं टीमें
हां या ना: तिलक वर्मा को रिटायर्ड आउट करने में MI ने देर कर दी
लखनऊ में खेले गए IPL 2025 के 16वें मुक़ाबले LSG v MI से जुड़े अहम सवालों पर संजय बांगर का फ़ैसलाआर अश्विन 28 (23)
RR बनाम LSG, वानखेड़े, 2022जब T20 क्रिकेट में "रिटायर्ड आउट" के रणनीतिक उपयोग को लेकर चर्चाएं तेज़ हो रही थीं, तब अश्विन ने इस विचार को सिद्धांत से हक़ीकत में बदल दिया। उन्हें 10वें ओवर में नंबर 6 पर प्रमोट किया गया था ताकि रियान पराग को बाद में अनुकूल समय पर भेजा जा सके। अश्विन ने 23 गेंदों में 28 रन बनाए। लेकिन जब पारी में केवल 10 गेंदें बची थीं और राजस्थान रॉयल्स (RR) का स्कोर 135 पर 4 था, तब अश्विन ने खुद को रिटायर्ड आउट करने का फैसला लिया, ताकि पराग आकर आख़िरी ओवरों में तेजी से रन बना सकें। RR ने शेष गेंदों में 30 रन जोड़े और अंततः तीन रन से मैच को जीत लिया।
अथर्वा तायडे 55 (42)
PBKS बनाम DC, धर्मशाला, 2023 पंजाब किंग्स 214 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पिछड़ रहे थे और ओपनर तायडे का 131 का स्ट्राइक रेट उस समय मददग़ार नहीं दिख रहा था। पांच ओवर बाक़ी थे और जरूरी रन रेट बढ़ रहा था। ऐसे में PBKS ने तायडे को रिटायर आउट करने का एक रणनीतिक क़दम उठाया ताकि जितेश शर्मा को लाया जा सके। शाहरुख़ ख़ान और सैम करन इसके बाद में आने वाले थे। उस वक़्त PBKS 128 पर 3 थे और 30 गेंदों में 86 रन चाहिए थे। हालांकि यह क़दम मैच का रुख़ नहीं बदल सका,और PBKS अंत में 15 रन से मैच हार गए।साई सुदर्शन 43 (31)
GT बनाम MI, क्वालिफ़ायर 2, अहमदाबाद, 2023 यह अहमदाबाद में शुभमन गिल का शो था, जिन्होंने 60 गेंदों में 129 रन बनाकर क्वालिफ़ायर 2 में शानदार प्रदर्शन किया। सुदर्शन ने एक छोर से साझेदारी निभाई, जबकि गिल ने स्कोरिंग की, लेकिन अंतिम ओवर्स में गुजरात टाइटंस का मोमेंटम कमजोर पड़ने लगा। 18वें और 19वें ओवर में सिर्फ 16 रन बने। एक ओवर बाक़ी रहते हुए GT ने सुदर्शन को रिटायर आउट किया। उनके स्थान पर राशिद ख़ान आए, जिन्होंने अपनी पहली गेंद पर चौका मारा। GT ने 233/3 पर समाप्त किया- जो कि उनके लगातार दूसरे IPL फाइनल में पहुंचने के लिए पर्याप्त था।तिलक वर्मा 23 (25)
MI बनाम LSG, लखनऊ, 2025 सूर्यकुमार यादव की 67 रन की शानदार पारी ने MI को लखनऊ में 204 रन के लक्ष्य को पाने के लिए मैच में बनाए रखा। लेकिन नंबर पांच पर आए इम्पैक्ट प्लेयर तिलक मोमेंटम पकड़ने में संघर्ष कर रहे थे। MI को आख़िरी 23 गेंदों में 52 रन चाहिए थे, जबकि तिलक ने अपनी आख़िरी पांच गेंदों में आठ रन बनाए थे, जिसमें से चार एक बाहरी किनारे पर लगी बाउंड्री से आए थे। जब MI को सात गेंदों पर 24 रन चाहिए थे, तभी उन्हें रिटायर आउट किया गया। हालांकि यह क़दम असरदार साबित नहीं हुआ और LSG ने संयम दिखाते हुए 12 रन से जीत हासिल की।डेवन कॉन्वे 64 (49) PBKS बनाम CSK, मल्लांपुर 2025
यह कॉन्वे का इस सीज़न का दूसरा मैच था और उन्होंने अर्धशतक लगाया। 51 गेंदों पर शिवम दुबे के साथ उनकी 89 रनों की साझेदारी ने CSK की उम्मीदों को ज़िंदा रखा। लेकिन CSK को जब 25 गेंदों पर 69 रनों की दरकार थी तब दुबे आउट हो गए। अर्धशतक के बाद कॉन्वे ने 12 गेंदों पर 19 रन ही बनाए। 18वें ओवर में जब CSK को 13 गेंदों पर 49 रनों की दरकार थी तब कॉन्वे को रियायर्ड आउट कर दिया गया और उनकी जगह पर रवींद्र जाडेजा को भेजा गया। हालांकि CSK यह मैच 18 रनों से हार गई जो कि पांच मुक़ाबलों में उनकी चौथी हार थी।
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.