News

हैम्पशायर के लिए काउंटी चैंपियनशिप खेलेंगे तिलक वर्मा

तिलक जून और जुलाई में कुल चार काउंटी चैंपियनशिप मुक़ाबले खेलेंगे

Tilak Varma हैम्पशायर के लिए चार काउंटी मैच खेलेंगे  Manoj Bookanakere/KSCA

तिलक वर्मा ने हैम्पशायर के साथ अल्पकालिक अनुबंध किया है और वह जून और जुलाई में हैम्पशायर के लिए चार काउंटी चैंपियनशिप मुक़ाबले खेलेंगे।

Loading ...

22 वर्षीय तिलक ने भारत के लिए चार वनडे और 25 T20I मुक़ाबले खेले हैं। IPL में उन्होंने मुंबई इंडियंस के लिए प्रभावी प्रदर्शन किया है लेकिन उन्होंने अब तक कुल 18 प्रथम श्रेणी मैच ही खेले हैं और वह इंग्लैंड में अपनी रेड बॉल क्रिकेट को नई दिशा देने का प्रयास करेंगे। उनके नाम पांच प्रथम श्रेणी शतक भी हैं, जिसमें एक इंडिया ए के लिए खेलते हुए न्यूज़ीलैंड ए के ख़िलाफ़ लगाया गया शतक भी शामिल है।

हैम्पशायर को पिछले साल भारतीय कंपनी GMR ग्रुप ने ख़रीदा था और वह इस सीज़न काउंटी चैंपियनशिप के डिवीज़न वन में सातवें स्थान पर है। तिलक 22 जून को एसेक्स के ख़िलाफ़ मुक़ाबले से पहले हैम्पशायर के साथ जुड़ जाएंगे। हैम्पशायर को उम्मीद थी कि डेवाल्ड ब्रेविस भी उनके लिए दो काउंटी चैंपियनशिप उपलब्ध रहेंगे लेकिन जून के अंत में ब्रेविस ज़िम्बाब्वे के ख़िलाफ़ साउथ अफ़्रीका के टेस्ट दल का हिस्सा होंगे।

तिलक के अलावा ऋतुराज गायकवाड़ इस सीज़न के दूसरे चरण में यॉर्कशायर के लिए खेलते दिखाई देंगे और युज़वेंद्र चहल नॉर्थैम्पटनशायर से इस महीने के अंत में जुड़ जाएंगे।

हालांकि हैम्पशायर ने तिलक को अपने साथ जोड़ने की औपचारिक घोषणा नहीं की है लेकिन उनकी घरेलू टीम ने बुधवार को कहा, "हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन हैम्पशायर के साथ तिलक वर्मा के अच्छे कार्यकाल की कामना करता है।"

Tilak VarmaRuturaj GaikwadYuzvendra ChahalHampshireCounty Championship Division One