News

इमर्जिंग टीम एशिया कप में तिलक वर्मा करेंगे इंडिया ए का नेतृत्व

इंडिया ए पाकिस्तान के ख़िलाफ़ 19 अक्तूबर को अपना पहला मैच खेलेगी

तिलक के अलावा अभिषेक शर्मा और राहुल चाहर भी दल में शामिल हैं  Associated Press

18 अक्तूबर से शुरु होने वाले पुरुष T20 इमर्जिंग अशिगा कप में तिलक वर्मा इंडिया ए का नेतृत्व करेंगे। अब तक भारत के लिए चार वनडे और 16 T20I खेल चुके तिलक के अलावा अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेल चुके अभिषेक शर्मा और राहुल चाहर भी इस दल का हिस्सा हैं।

Loading ...

दल में IPL में अपने प्रदर्शन से प्रभावित करने वाले आयुष बदोनी (LSG), नेहाल वढेरा (MI), प्रभसिमरन सिंह (PBKS) और अनुज रावत (RCB) भी शामिल हैं। वहीं गेंदबाज़ी आक्रमण में आर साई किशोर (GT), ऋतिक शौकीन (MI), रसिख सलाम (DC), वैभव अरोड़ा (KKR) और आक़िब ख़ान भी शामिल हैं।

2022 में अंडर 19 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा रहे निशांत सिंधु भी इस दल में शामिल हैं। वहीं हाल ही में हुए दलीप ट्रॉफ़ी में प्रभावित करने वाले अंशुल काम्बोज को भी दल में जोड़ा गया है।

भारत 19 अक्तूबर को पाकिस्तान के ख़िलाफ़ अपना पहला मैच खेलेगा। इस ग्रुप में ओमान और संयुक्त अरब अमीरात (UAE) भी शामिल है।

यह पहली बार होगा जब यह टूर्नामेंट T20 प्रारूप में खेला जाएगा। इसके पिछले पांच संस्करण वनडे प्रारूप में खेले गए थे। भारत ने 2013 में इसका प्रथम संस्करण अपने नाम किया था जबकि पिछले दो बार से पाकिस्तान यह ट्रॉफ़ी जीतता आ रहा है। 2023 में पाकिस्तान ने भारत को फ़ाइनल में हराया था

इमर्जिंग टीम एशिया कप के लिए भारतीय दल

तिलक वर्मा (कप्तान), अभिषेक शर्मा, आयुष बदोनी, निशांत सिंधु, अनुज रावत, प्रभसिमरन सिंह, नेहाल वढेरा, अंशुल काम्बोज, ऋतिक शौकीन, आक़िब ख़ान, वैभव अरोड़ा, रसिख सलाम, साई किशोर, राहुल चाहर

Tilak VarmaAbhishek SharmaRahul ChaharIndia A (India Blues)