News

टॉम लेथम : भारत के पास गेंदबाज़ी में विविधता लेकिन हम भी परिस्थितियों का फ़ायदा उठाएंगे

बेंगलुरु में विकेट अधिकतर समय कवर्स से ढका रहा है, इसके साथ ही पिछले कुछ दिनों से यहां बारिश भी हो रही है

मांजरेकर: भारत को ऑस्ट्रेलिया दौरे के बारे में न सोचकर सही कॉम्बिनेशन खिलाना चाहिए

मांजरेकर: भारत को ऑस्ट्रेलिया दौरे के बारे में न सोचकर सही कॉम्बिनेशन खिलाना चाहिए

भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच बेंगलुरु में होने वाले पहले टेस्ट का प्रीव्यू संजय मांजरेकर के साथ

न्यूज़ीलैंड के कप्तान टॉम लेथम ने भारत के ख़िलाफ़ पहले टेस्ट की पूर्व संध्या पर कहा कि भारतीय गेंदबाज़ी में काफ़ी विविधता है। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि उनकी टीम बेंगलुरु की परिस्थियों का फ़ायदा उठाना चाहेगी।

Loading ...

दरअसल बेंगलुरु में पिछले कुछ दिनों से बारिश हो रही है और आगामी कुछ दिनों में भी मौसम के ऐसे ही बने रहने का अनुमान है। ऐसे में बेंगलुरु में तेज़ गेंदबाज़ों को भी मदद मिल सकती है।

लेथम ने कहा, "यहां आने के बाद पिछले कुछ दिनों से जैसा मौसम हमने देखा है उसकी अपेक्षा हमने नहीं की थी। मौसम का पूर्वानुमान भी यही कहता है कि आगे भी आज जैसा ही मौसम रहने वाला है। ज़ाहिर तौर पर चूंकि विकेट लंबे समय से कवर्स से ढका रहा है, ऐसे में इसमें तेज़ गेंदबाज़ों को मदद मिल सकती है। मैंने विकेट तो नहीं देखा है और यह अंदाज़ा लगाना कठिन है कि विकेट कैसा बर्ताव करेगा। लेकिन, हां हम तेज़ गेंदबाज़ी और स्पिन विभाग दोनों ही दृष्टिकोण से पूर्ण तैयारी के साथ उतरेंगे।"

"हमारे पास अलग अलग खिलाड़ी हैं, जो अलग-अलग शैली में खेल सकते हैं। हमारी कोशिश यही होगी कि हम उन्हें उनके स्वाभाविक खेल के अनुरूप खेलने की छूट दें ताकि वह अपनी रणनीति को अमली जामा पहना सकें।"

न्यूज़ीलैंड को आज तक भारत में किसी भी टेस्ट श्रृंखला में जीत हासिल नहीं हुई है। ख़ुद लेथम भी मानते हैं कि उनके दल को इस रिकॉर्ड को सुधाने की आवश्यकता है।

लेथम ने कहा, "वे (भारत) अपनी परिस्थिति को बेहतर ढंग से समझते हैं। जब कोई टीम यहां आती है तो स्वाभाविक तौर पर उनके स्पिन आक्रमण की ओर देखती है। लेकिन उनकी तेज़ गेंदबाज़ी आक्रमण भी उतनी ही मज़बूत है। उनके पास (जसप्रीत) बुमराह, (मोहम्मद) सिराज, और आकाश दीप जैसे गेंदबाज़ हैं। गेंदबाज़ी आक्रमण में उनके पास विविधता है।"

"उनके पास कई ऐसे मैच विनर हैं जो कि मैच को पलक झपकते ही आपसे दूर ले जा सकते हैं। हम उन्हें चुनौती देने की ओर देख रहे हैं और हमारी कोशिश यही होगी कि पिछले कुछ दौरों का जो हमारा यहां का अनुभव है हम उसका इस्तेमाल कर सकें।"

Tom LathamJasprit BumrahMohammed SirajAkash DeepIndia vs New ZealandNew Zealand tour of India