News

भारत के ख़िलाफ़ सीरीज़ का हिस्सा नहीं होंगे ट्रेविस हेड, विश्व कप खेलने पर भी संदेह

ऑस्ट्रेलियाई दल में स्मिथ, मैक्सवेल और स्टार्क की वापसी, मैथ्यू शॉर्ट नया चेहरा

चोट के कारण ग्लेन मैक्सवेल ने मार्च से कोई वनडे मैच नहीं खेला है  AFP/Getty Images

साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ आख़िरी वनडे में अपना हाथ तुड़वा बैठे ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज़ ट्रेविस हेड का विश्व कप में खेलना संदिग्ध है। चोट के कारण उन्हें भारत के ख़िलाफ़ शुरु हो रहे वनडे सीरीज़ में जगह नहीं मिली है।

Loading ...

मैथ्यू शॉर्ट उनकी जगह टीम में आए हैं। हालांकि साउथ अफ़्रीका में अच्छा फ़ॉर्म दिखाने वाले मार्नस लाबुशेन विश्व कप दल में उनकी जगह लेने के सबसे प्रबल दावेदार हैं। ऐसे में शॉर्ट विश्व कप के दौरान रिज़र्व खिलाड़ी बन सकते हैं। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने एक प्रेस रिलीज़ जारी करते हुए बताया है कि हेड के मेडिकल रिव्यू के लिए उन्हें वापस ऑस्ट्रेलिया भेजा जा रहा है।

वहीं कलाई की चोट से उबर रहे स्टीव स्मिथ, एड़ी की चोट से उबर रहे ग्लेन मैक्सवेल और जांघ की चोट से उबर रहे तेज़ गेंदबाज़ मिचेल स्टार्क की ऑस्ट्रेलियाई टीम में वापसी हुई है। ये तीनों अनुभवी खिलाड़ी साउथ अफ़्रीका में टीम के साथ नहीं थे। पैट कमिंस की भी वापसी हुई है और वह टीम के कप्तान है।

शॉर्ट को वनडे में अभी भी डेब्यू करना है। उन्होंने साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ दूसरे टी20 में 30 गेंदों में 66 रन की मैच-जिताऊ पारी खेली थी। इसके बाद वह ऑस्ट्रेलिया ए के लिए न्यूज़ीलैंड ए के ख़िलाफ़ अनाधिकृत वनडे सीरीज़ (लिस्ट-ए मैचों) का हिस्सा थे और अंतिम मैच में उन्होंने अर्धशतक लगाया था।

चूंकि स्मिथ, मैक्सवेल और स्टार्क की टीम में वापसी हुई है, इसलिए टीम में ऐरन हार्डी, टिम डेविड और माइकल नीसर के लिए जगह नहीं है। हार्डी और डेविड ने साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ सीरीज़ में वनडे डेब्यू किया था। पिता बनने के कारण छुट्टी लिए ऐश्टन एगार भी टीम का हिस्सा नहीं हैं।

बाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज़ स्पेंसर जॉनसन ने अपनी जगह को बरक़रार रखा है। टीम में लाबुशेन भी हैं, जिन्होंने साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ पहले दो वनडे के दौरान 80* और 124 रनों की पारी खेली थी।

ऑस्ट्रेलियाई दल: पैट कमिंस (C), शॉन ऐबट, ऐलेक्स कैरी, नेथन एलिस, कैमरन ग्रीन, जॉश हेज़लवुड, जॉश इंग्लस, स्पेंसर जॉनसन, मार्नस लाबुशेन, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर सांघा, मैथ्यू शॉर्ट, स्टीवन स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टॉयनिस , डेविड वॉर्नर, ऐडम ज़ैम्पा

Travis HeadMatthew ShortSteven SmithGlenn MaxwellMitchell StarcIndiaAustraliaAustralia tour of India