News

अंडर-19 महिला T20 विश्व कप 2025 में भारत और पाकिस्तान अलग-अलग ग्रुप में शामिल

मलेशिया के चार जगहों पर खेले जाएंगे प्रतियोगिता के 41 मैच, पहली बार समोआ खेलेगा विश्व कप

2023 में अंडर-19 T20 विश्व कप जीतने के बाद विजेता भारतीय महिला क्रिकेट टीम  ICC/Getty Images

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट संघ (ICC) ने अंडर-19 महिला T20 विश्व कप 2025 का कार्यक्रम जारी कर दिया है, जिसकी मेज़बानी मलेशिया कर रहा है। प्रतियोगिता की शुरुआत 18 जनवरी 2025 को होगी और फ़ाइनल मुक़ाबला 2 फ़रवरी 2025 को खेला जाएगा। इस प्रतियोगिता में 16 टीमों के बीच 41 मुक़ाबले खेले जाएंगे। मौजूदा चैंपियन भारत के ग्रुप में वेस्टइंडीज़, श्रीलंका और मेज़बान मलेशिया रहेंगे।

Loading ...

मलेशिया के चार शहरों में ये टूर्नामेंट खेला जाएगा। सेलांगोर में बायुमास ओवल ग्रुप ए के सभी मैचों और फ़ाइनल की मेज़बानी करेगा। जोहोर का दातो' डॉ. हरजीत सिंह जोहोर क्रिकेट ऐकेडमी ग्रुप बी के मैचों की मेजबानी करेगा। सारावाक का बोर्नियो क्रिकेट ग्राउंड ग्रुप सी मुकाबलों का आयोजन स्थल होगा जबकि सेलांगोर में UKM YSD ओवल ग्रुप डी मैचों की मेज़बानी करेगा।

समोआ के लिए ये किसी भी आयु वर्ग में यह पहला विश्व कप होगा, जो न्यूज़ीलैंड, साउथ अफ्रीका और एक अन्य टीम अफ़्रीका क्वालिफ़ायर के साथ ग्रुप सी में है। ग्रुप बी में इंग्लैंड के साथ पाकिस्तान, आयरलैंड और USA रहेंगी। ग्रुप डी में ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, स्कॉटलैंड और एक एशिया क्वालिफ़ायर शामिल हैं। ग्रुप ए में भारत, वेस्टइंडीज, श्रीलंका और मलेशिया हैं।

ICC के CEO ज्यॉफ़ एलार्डिस ने कहा, "यह ICC के लिए एक विशेष कार्यक्रम है और महिला क्रिकेट के प्रोफ़ाइल को बढ़ाने और दुनिया भर में खेल को आगे बढ़ाने की हमारी वैश्विक विकास रणनीति का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। यह हमारे वैश्विक दर्शकों को भविष्य के सितारों से परिचित कराने का भी एक अनूठा अवसर है।"

उन्होंने आगे कहा, "हम 2023 में साउथ अफ़्रीका में उद्घाटन टूर्नामेंट में रखी गई नींव की सफलता को आगे बढ़ाने के लिए तत्पर हैं। हम सभी टीमों को उनकी तैयारी के लिए और मलेशियाई क्रिकेट एसोसिएशन को कार्यक्रम के आयोजन के लिए शुभकामनाएं देते हैं।"

इस टूर्नामेंट की सह-मेजबानी थाईलैंड को भी करनी थी, लेकिन अब जब थाईलैंड मेज़बानी से पीछे हट गया है तो मलेशिया अब इकलौता मेज़बान है। इससे पहले 2008 में मलेशिया ने अंडर-19 पुरुष विश्व कप की भी मेज़बानी की थी। जिसमें विराट कोहली, केन विलियमसन, स्टीव स्मिथ, इमाद वसीम, रीज़ा हेंड्रिक्स, ट्रेंट बोल्ट, रवींद्र जाडेजा जैसे भविष्य के सितारों ने शिरकत की थी।

विश्व कप शुरू होने से पहले 13 से 16 जनवरी के बीच 16 अभ्यास मैच भी होंगे।

India WomenNew Zealand Women Under-19sEngland Women Under-19sWest Indies Women Under-19sIreland Women Under-19sSri Lanka Women Under-19sSouth Africa Women Under-19sPakistan Women Under-19sIndia Women Under-19sBangladesh Women Under-19sAustralia Women Under-19s