News

अबू धाबी नाइट राइडर्स और दुबई कैपिटल्स की भिड़ंत से होगा आईएल20 का आग़ाज़

पहला मुक़ाबला 13 जनवरी जबकि फ़ाइनल 12 फ़रवरी को खेला जाएगा

टूर्नामेंट का पहला मैच और फ़ाइनल दोनों दुबई में होंगे  BCCI

संयुक्त अरब अमीरात में निर्धारित आईएल20 के पहले संस्करण का आग़ाज़ 13 जनवरी को अबू धाबी नाइट राइडर्स और दुबई कैपिटल्स के बीच होने वाली भिड़ंत के साथ होगा। जबकि इस टूर्नामेंट का फ़ाइनल 12 फ़रवरी को खेला जाएगा।

Loading ...

टूर्नामेंट में कुल 34 मुक़ाबले खेले जाएंगे, जिनमें 30 मुक़ाबले लीग स्टेज में जबकि चार नॉक आउट स्टेज में खेले जाएंगे। दुबई का अंतर्राष्ट्रीय मैदान लीग का पहला और फ़ाइनल, दोनों ही मुक़ाबलों की मेज़बानी करेगा। दुबई में इस टूर्नामेंट के कुल 16 मुक़ाबले खेले जाएंगे जबकि अबू धाबी में कुल 10 मुक़ाबले खेले जाएंगे। वहीं शारजाह का अंतर्राष्ट्रीय मैदान आठ मैचों की मेज़बानी करेगा। इस टूर्नामेंट में कुल पांच डबल हेडर निर्धारित किए गए हैं। यह सभी सप्ताहांत में खेले जाएंगे।

इस टूर्नामेंट में भाग लेने वाली छह टीमें (डेज़र्ट वाइपर्स, गल्फ जायंट्स, माय एमिरेट्स और शरजाह वॉरियर्स सहित दो अन्य टीमें) एक दूसरे के ख़िलाफ़ दो दो बार भिड़ेंगी, जिसके बाद अंक तालिका में टॉप चार पर रहने वाली टीमें प्लेऑफ़ में प्रवेश कर जाएंगी। आईपीएल की ही तर्ज पर यहां भी एक एलिमिनेटर और दो क्वालीफ़ायर मुक़ाबले खेले जाएंगे। जिस दिन सिर्फ़ एक मैच होगा, उस दिन मुक़ाबला स्थानीय समयानुसार शाम छह बजे जबकि भारतीय समयानुसार शाम के साढ़े सात बजे शुरू होगा। वहीं डबल हेडर के दिन पहला मुक़ाबला स्थानीय समयानुसार दोपहर दो बजे जबकि भारतीय समयानुसार शाम साढ़े तीन बजे शुरू होगा।

आईएल20 के कार्यक्रम को देखते हुए इसके अन्य लीग के साथ भी टकराने की पूरी संभावना है। साउथ अफ़्रीका की एसए20 लीग का आयोजन 10 जनवरी से लेकर 11 फ़रवरी तक किया जाना है जबकि ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग भी दिसंबर में शुरू होकर 4 फ़रवरी तक चलेगी।

हालांकि इतना व्यस्त कार्यक्रम होने के बावजूद सुनील नारायण, आंद्रे रसल, कायरन पोलार्ड, ट्रेंट बोल्ट, ऐलेक्स हेल्स, वनिंदु हसरंगा, मोईन अली, सिकंदर रज़ा और दसून शनाका जैसे धुरंधर आईएल20 का हिस्सा होंगे। इस लीग में टॉप खिलाड़ियों का अपनी टीमों के साथ अनुबंध प्रति सीज़न साढ़े चार लाख अमेरिकी डॉलर के आसपास बताया जा रहा है जो आईपीएल के बाद इसे दूसरा सबसे अधिक मुनाफ़ा प्रदान करने वाली लीग बनाता है।

MI EmiratesAbu Dhabi Knight RidersGulf GiantsDesert VipersDubai CapitalsSharjah WarriorzInternational League T20