News

अंडर-19 विश्व कप : सौमी पांडे के चार विकेटों ने दिलाई भारत को जीत

आदर्श सिंह और उदय सहारन ने भी जीत में निभाई अहम भूमिका

सौमी इस मैच के सबसे किफ़ायती गेंदबाज़ साबित हुए  ICC/Getty Images

भारत 251 पर 7 (आदर्श 76, सहारन 64, मृधा 5-43) ने बांग्लादेश 167 पर ऑल आउट (जेम्स 54, सौमी 4-24, मुशीर 2-35) को 84 रनों से हराया

Loading ...

अंडर-19 विश्व कप में भारत ने अपने अभियान की शुरुआत जीत के साथ की है। भारतीय टीम ने बांग्लादेश को 84 रनों से पटखनी दे दी। आदर्श सिंह, उदय सहारन सहित अन्य उभरते हुए चेहरे भारत की इस जीत के हीरो रहे।

बांग्लादेश के बाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज़ मारुफ़ मृधा ने पांच विकेट लेकर भारतीय पारी को धराशाई कर दिया था। हालांकि आदर्श (96 गेंद पर 76 रन) और सहारन (94 गेंद पर 64 रन) की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत भारतीय टीम 250 के आंकड़े को पार करने में सफल हो गई। इसके साथ ही अरावेल्ली अवनीश (17 गेंद पर 23 रन) और सचिन ढास (20 गेंद पर 26 रन) ने भी भारत के लिए छोटी मगर उपयोगी पारियां खेली। अवनीश को चेन्नई सुपर किंग्स ने IPL 2024 के ऑक्शन में ख़रीदा था।

इसके बाद गेंदबाज़ी में सौमी पांडे ने चार विकेट लेकर भारतीय टीम की जीत में सूत्रधार की भूमिका निभाई। वह मैच में सबसे किफ़ायती गेंदबाज़ भी साबित हुए। सौमी ने 9.5 ओवर की गेंदबाज़ी करते हुए 2.44 की इकोनॉमी से महज़ 24 रन दिए।

सरफ़राज़ ख़ान के छोटे भाई मुशीर ख़ान ने भी दो विकेट झटके। इसमें मोहम्मद शिहाब जेम्स का भी विकेट शामिल था। जेम्स, बांग्लादेश की तरफ़ से टॉप स्कोरर रहे। उन्होंने 77 गेंदों पर 54 रनों की पारी खेली। दो विकेट लेने के अलाव मुशीर के एक डायरेक्ट हिट ने भी बांग्लादेश की उम्मीदों पर पानी फेर दिया।

Maruf MridhaAravelly AvanishMusheer KhanMohammad Shihab JamesIND Under-19 vs BAN Under-19ICC Under-19 World Cup