ऑस्ट्रेलियाई कोच को अब भी मिचेल मार्श पर पूरा भरोसा
कोच मैकडॉनल्ड ने कहा कि चौथे टेस्ट की दूसरी पारी में मार्श को कम गेंदबाज़ी देने का फ़ैसला रणनीतिक फ़ैसला था
मांजरेकर: रोहित शर्मा को अपने करियर के बारे में सोचने का वक़्त आ गया है
मेलबर्न टेस्ट में भारत की हार की सटीक समीक्षा संजय मांजरेकर और सैयद हुसैन के साथबॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफ़ी में मिचेल मार्श का प्रदर्शन कुछ ख़ास नहीं रहा है। इसके बावजूद इस बात की पूरी उम्मीद है कि उन्हें सिडनी टेस्ट के दौरान ऑस्ट्रेलिया के प्लेइंग XI में शामिल किया जाएगा। मार्श के बल्ले से भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज़ के दौरान बिल्कुल भी रन नहीं निकल रहे हैं। वहीं गेंदबाज़ी में भी वह लंबे स्पैल नहीं कर रहे हैं। इस कारण से ऐसा कहा जा रहा है कि वह पूरी तरह से फ़िट नहीं हैं।
चौथे टेस्ट के दौरान मिचेल स्टार्क की फ़िटनेस पर भी सवाल खड़े हुए थे। ऑस्ट्रेलिया ने अपने दल में झाई रिचर्डसन और शॉन एबट को शामिल किया है। अगर मिचेल स्टार्क पीठ की समस्या से उबर नहीं पाते हैं या चयनकर्ता अन्य बदलाव करने का फ़ैसला करते हैं, तो मेज़बान टीम के पास विकल्प उपलब्ध हैं।
ऑस्ट्रेलिया के कोच एंड्रयू मैकडॉनल्ड और कप्तान पैट कमिंस ने स्वीकार किया कि स्टार्क दर्द के साथ गेंदबाज़ी कर रहे थे, लेकिन उन्हें भरोसा है कि वह सिडनी में खेलने के लिए फ़िट हो जाएंगे।
हालांकि स्टार्क की चोट और सीरीज़ के दौरान उनके साथ-साथ कमिंस के कार्यभार ने यह उजागर किया कि टीम के पांचवें गेंदबाज़ के रूप में मार्श का योगदान कम रहा है। मार्श ने सीरीज़ की सात पारियों में (ब्रिस्बेन की दूसरी पारी को छोड़कर) केवल 33 ओवर फेंके हैं। सीरीज़ की पहली पारी में 2/12 के आंकड़े लेने के बाद, उन्होंने पिछले 28 ओवर में 127 रन देकर सिर्फ 1 विकेट लिया है।
एमसीजी में भारत की दूसरी पारी के दौरान ट्रैविस हेड ने गेंदबाज़ी की और महत्वपूर्ण विकेट भी निकाला, लेकिन मार्श ने अंतिम दो सत्रों में एक भी ओवर गेंदबाज़ी नहीं की। लेकिन मैकडॉनल्ड ने कहा कि उन्हें मार्श के गेंदबाज़ी योगदान को लेकर कोई चिंता नहीं है।
मैकडॉनल्ड ने एमसीजी में ऑस्ट्रेलिया को मिली जीत के बाद कहा, "मार्श की गेंदबाज़ी को लेकर कोई चिंता नहीं है। मुझे लगता है कि लोग शायद इसे बहुत अधिक तूल दे रहे हैं। हमने उन्हें गेंदबाज़ी के लिए उतनी बार नहीं बुलाया, जितनी बार हमने सोचा था। उन्होंने आज फिर गेंदबाज़ी की। उनकी गति 120 [किमी/घंटा] से अधिक है। चोट की कोई समस्या नहीं है।"
उन्होंने आगे कहा, "हमने उन्हें कई बार गेंदबाज़ी के लिए नहीं बुलाया। यह एक रणनीतिक फ़ैसला था। ऐसा नहीं था कि चोट के कारण उन्हें किसी तरह की समस्या हो रही है। पूरी सीरीज़ के दौरान गेंदबाज़ों का कार्यभार अपेक्षाकृत हल्का रहा है। इसलिए मैं उम्मीद करता हूं कि दोनों टीमों के आक्रमण अंतिम टेस्ट में अच्छी स्थिति में होंगे।"
मार्श के सीमित योगदान ने बल्ले के साथ उनकी कमज़ोर फ़ॉर्म को और उजागर किया है। एलन बॉर्डर मेडल जीतने वाले मार्श पिछले सीजन में ऑस्ट्रेलिया के सर्वश्रेष्ठ टेस्ट बल्लेबाज़ थे। उन्होंने पाकिस्तान, वेस्टइंडीज़ और न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ सीरीज़ के दौरान चार मैच जिताने वाले अर्धशतक लगाए। लेकिन इस सीरीज़ में उन्होंने केवल 73 रन बनाए हैं और उनका औसत 10.42 का रहा है। इनमें से 47 रन उन्होंने पर्थ में दूसरी पारी में बनाए, जब खेल ऑस्ट्रेलिया के हाथ से निकल चुका था।
मैकडॉनल्ड को भरोसा है कि मार्श की मानसिक स्थिति मज़बूत है, भले ही उनके प्रदर्शन में कमी रही हो।
ऑस्ट्रेलियाई कोच ने कहा, "वह बेहतर प्रदर्शन चाहते हैं, इसमें कोई शक़ नहीं है। चार टेस्ट मैचों में वह उस स्तर पर प्रदर्शन नहीं कर पाए, जैसा वह और हम चाहते थे, लेकिन वह सकारात्मक हैं। हमने अभी एक अच्छी जीत हासिल की है और पूरी टीम का मनोबल अच्छे स्तर पर है।"
मैकडॉनल्ड को भरोसा है कि उनकी तेज़ गेंदबाज़ी तिकड़ी सिडनी टेस्ट से पहले तैयार हो जाएगी।
मैकडॉनल्ड ने कहा, "जब भी आप किसी मैच में पूरी तरह से हिस्सा लेते हैं, वह आपके मनोबल और फ़िटनेस को लेकर अच्छा संकेत देता है। उन्हें समस्या थी, लेकिन जब गर्म हो गए और अच्छा वॉर्म अप कर लिया, तो फिर उन्होंने पूरी स्वतंत्रता के साथ गेंदबाज़ी की। [उनकी] गेंद की गति भी अच्छी थी।"
"हम देखेंगे कि सभी गेंदबाज़ कैसे रिकवर करते हैं। यह एक कठिन खेल था। अंतिम पारी में तो बहुत सारी दिक्कतें भी हुईं। स्टार्क कुछ परेशानी झेल रहे हैं। हम इसका आकलन करेंगे।"
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.