News

शादाब ख़ान के कनकशन सबस्टीट्यूट के तौर पर लाए गए उसामा मीर

उसामा ने पहले ही ओवर में रासी वान दर दुसें को आउट कर दिया

फील्डिंग के दौरान चोटिल होने के बाद शादाब को बाहर जाना पड़ा  Associated Press

शुक्रवार को चेन्नई में साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ पाकिस्तान ने चोटिल शादाब ख़ान के कनकशन सबस्टीट्यूट के तौर पर उसामा मीर को शामिल किया। नियमों के अनुसार शादाब की जगह पर उन्हीं के जैसे किसी अन्य गेंदबाज़ को मैदान पर बुलाया जा सकता था।

Loading ...

साउथ अफ़्रीका के चेज़ की दूसरी ही गेंद पर शादाब ख़ुद को चोटिल कर बैठे। मिडऑन पर खड़े शादाब तेज़ी से गेंद को बचाने के लिए दौड़े और गेंदबाज़ी एंड पर थ्रो किया। हालांकि इस दौरान शादाब ने अपना संतुलन खो दिया और गिर पड़े। इस दौरान उनके सिर पर चोट लग गई।

मैदान पर मेडिकल स्टाफ़ ने कुछ देर तक शादाब को देखा और पूरे समय वह मैदान पर पड़े रहे। शादाब को ले जाने के लिए स्ट्रेचर लाया गया लेकिन वह ख़ुद चलकर मैदान के बाहर गए।

हालांकि वह कुछ देर बाद मैदान पर लौटे लेकिन गेंद डालने में असमर्थ होने के चलते उन्हें साउथ अफ़्रीका की पारी के 15वें ओवर में उसामा से रिप्लेस कर दिया गया। नियमों के अनुसार उसामा पूरे 10 ओवर डाल सकते थे।

पाकिस्तान की बल्लेबाज़ी के दौरान शादाब ने 36 गेंदों पर 46 रनों की पारी खेली थी। पाकिस्तान ने मध्य ओवरों में वापसी की थी और 270 रन के स्कोर तक पहुंचने में सफल हो गया। उसामा ऑस्ट्रेलिया और अफ़ग़ानिस्तान के ख़िलाफ़ प्रभावित नहीं कर पाए थे लेकिन उन्होंने अपने पहले ही ओवर में रासी वान दर दुसें को आउट कर दिया।

Shadab KhanUsama MirPakistanSouth Africa