ख़्वाजा ने पास किया कन्कशन टेस्ट, जबड़े में नहीं हुआ है फ़्रैक्चर
शमार जोसेफ़ की गेंद जब ख़्वाजा को लगी तब ऑस्ट्रेलिया जीत से सिर्फ़ एक रन दूर था

शमार जोसेफ़ की घातक बाउंसर झेलने के बाद उस्मान ख़्वाजा ने शुरुआती कन्कशन टेस्ट पास कर लिया है। इसके साथ ही उनका जबड़ा भी सुरक्षित है। उनके जबड़े में फ़्रैक्चर नहीं हुआ है। ख़्वाजा ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए उनके लिए शुभकामनाएं करने वालों के प्रति आभार व्यक्त किया।
एडिलेड में खेले गए पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया जीत से सिर्फ़ एक रन दूर था। तभी शमार ने अराउंड द विकेट आकर एक छोटी गेंद डाली, जो ख़्वाजा के सीने पर लगने के बाद उनके जबड़े के दाहिने हिस्से से जा लगी। ख़्वाजा ने गेंद की लाइन से अपना सिर हटाने की कोशिश की थी लेकिन तब तक गेंद उनके जबड़े पर जा लगी थी।
डॉक्टरों ने मैदान पर आकर ख़्वाजा की जांच की और इसके बाद वह रिटायर हर्ट हो गए। हालांकि ऑस्ट्रेलिया ने यह मैच 10 विकेट से अपने नाम कर लिया।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इस बात की पुष्टि की कि उन्होंने ड्रेसिंग रूम में ही कन्कशन टेस्ट पास कर लिया था। उन्हें स्कैन के लिए भी भेजा गया। हालांकि स्कैन रिपोर्ट में यह बात सामने आई कि ख़्वाजा के जबड़े में किसी प्रकार की समस्या नहीं आई है।
हालांकि 25 जनवरी से ब्रिसबेन में शुरु होने वाले दूसरे टेस्ट में खेलने के लिए ख़्वाजा को शनिवार को एक और कन्कशन टेस्ट पास करना होगा। अगर वह उस टेस्ट में सफल नहीं हो पाते हैं तो उन्हें पांच से आठ दिन तक कन्कशन प्रोटोकॉल पीरियड में रहना होगा, जो उनके अगला टेस्ट मैच खेलने की संभावनाओं को कम कर सकती हैं।
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने टेस्ट मैच जीतने के बाद ख़्वाजा से बात की थी। उन्होंने कहा था, "वह ठीक लग रहे हैं। उन्हें जबड़े में हल्का दर्द महसूस हो रहा है लेकिन वह ठीक हैं।"
ख़्वाजा को चोट भी उसी दिन लगी जब ऑस्ट्रेलिया के पास कोई अतरिक्त बल्लेबाज़ नहीं था। दरअसल ऑस्ट्रेलियाई चयनकर्ताओं ने बीती रात ही मैट रेनशॉ को BBL क्वालिफ़ायर में खेलने की अनुमति दे दी थी। रेनशॉ BBL में ब्रिस्बेन हीट का हिस्सा हैं और उनका पहला क्वालिफ़ायर मुक़ाबला सिडनी सिक्सर्स से था। हालांकि इस मैच में उनकी टीम 39 रनों से हार गई और रेनशॉ 16 रन ही बना पाए, जिसमें उन्होंने दो छक्के लगाए।
रेनशॉ को इस शर्त पर अनुमति मिली थी कि वह ज़रूरत पड़ने पर शनिवार सुबह तक एडिलेड वापस आ जाएंगे। हालांकि इसकी ज़रूरत नहीं पड़ी। ख़्वाजा को अगले कुछ दिनों तक निगरानी में रखा जाएगा। अगर ख़्वाजा ब्रिसबेन टेस्ट के लिए फ़िट नहीं हो पाते हैं तो उनकी जगह पर रेनशॉ को मौक़ा मिल सकता है। हालांकि BBL में भी उनकी टीम ब्रिस्बेन हीट को सोमवार को दूसरा क्वालिफ़ायर खेलना है। और अगर ब्रिस्बेन हीट फ़ाइनल में पहुंच जाती है तब उन्हें बुधवार को खेले जाने वाले फ़ाइनल में भी रेनशॉ की ज़रूरत पड़ सकती है।
एलेक्स मैल्कम ESPNcricinfo में एसोसिएट एडिटर हैं
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.