News

उत्‍तर प्रदेश के तेज़ गेंदबाज़ अंक‍ित राजपूत का भारतीय क्रिकेट से संन्‍यास

IPL में पांच टीमों को दे चुके हैं अपनी सेवाएं

Ankit Rajpoot उत्‍तर प्रदेश के अनुभवी तेज़ गेंदबाज़ों में से एक रहे हैं  BCCI

भारतीय टीम में जगह बनाने से नज़दीक से चुके और IPL में पांच टीमों का हिस्‍सा रह चुके उत्‍तर प्रदेश के अनुभवी तेज़ गेंदबाज़ अंकित राजपूत ने सोमवार को भारतीय क्रिकेट से संन्‍यास की घोषणा कर दी है। उन्‍हें विदेशी फ़्रैंचाइज़ी क्रिकेट में मिलने वाले मौक़ों को भुनाने के लिए यह निर्णय लिया है।

Loading ...

उत्‍तर प्रदेश के कानपुर से आने वाले राजपूत, भुवनेश्‍वर कुमार, प्रवीण कुमार और आरपी सिंह के रणजी ट्रॉफ़ी नहीं खेलने के बाद से उत्‍तर प्रदेश की तेज़ गेंदबाज़ी आक्रमण की कमान संभाल रहे थे। एक समय था जब भुवनेश्‍वर, आरपी, प्रवीण और राजपूत की चौकड़ी विभिन्‍न टीमों के बल्‍लेबाज़ों को फंसाने के लिए जानी जाती थी।

राजपूत ने इंस्‍टाग्राम पर भावुक पोस्‍ट में लिखा, "आज अपार कृतज्ञता और विनम्रता के साथ मैं अपने भारतीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा करता हूं! मेरी 2009 से 2024 की यात्रा मेरे जीवन का शानदार हिस्‍सा रहा है। मैं बीसीसीआई, उत्‍तर प्रदेश क्रिकेट संघ, कानपुर क्रिकेट संघ और IPL फ़्रैंचाइज़ी चेन्‍नई सुपर किंग्‍स, कोलकाता नाइटराइडर्स, किंग्‍स 11 पंजाब, राजस्‍थान रॉयल्‍स और लखनऊ सुपर जायंट्स को धन्‍यवाद देता हूं जिन्‍होंने मुझे खिलाने का मौक़ा दिया। साथ ही मैं अपने टीम के साथ‍ियों, कोच, ख़ासतौर पर फ़ीजियो डॉ. सैफ़ नक़वी, मेरे कोच शशि सर और सहायक स्‍टाफ़ का धन्‍यवाद करता हूं। मैं सच में सम्‍मान की बात है कि मैं आप सभी के साथ खेला और धन्‍यवाद करता हूं कि उन्‍होंने मेरे सपने को पूरा करने में मेरा साथ दिया। मैं अपने प्रशंसकों का भी धन्‍यवाद करता हूं जिन्‍होंने मेरे पूरे करियर में मेरा समर्थन किया और मुझे आत्‍मविश्‍वास दिया। मैं अपने परिवार और दोस्‍तों का भी धन्‍यवाद करता हूं जिन्‍होंने मेरे पूरे करियर में मुझे इतना प्‍यार दिया। वे मेरी रीढ़ की हड्डी रहे हैं, उनके बिना मैं जो आज हूं वह नहीं हो पाता।"

"मुझे यह बताते हुए बहुत खु़शी हो रही है कि अब मैं विश्‍व क्रिकेट में अपने मौक़ों को भुना पाऊंगा, जहां मैं उस खेल से जुड़ पाऊंगा जिसे मैंने बहुत प्‍यार दिया है। यह मेरे लिए अलग चुनौती और अलग माहौल होगा। मुझे विश्‍वास है कि यह बतौर क्रिकेटर मेरी यात्रा में मेरी ज़‍िंदगी का नया अध्‍याय होगा। मैं अपनी सभी टीमों के साथियों को शुभकामनाएं देता हूं। इतनी सारी यादें देने के लिए शुक्रिया।"

उत्‍तर प्रदेश ने 2016 में सुरेश रैना की कप्‍तानी में सैयद मुश्‍ताक़ अली ट्रॉफ़ी का ख़‍िताब जीता था, जिसमें राजपूत टूर्नामेंट में तीसरे सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज़ थे। उन्‍होंने 14.21 की औसत से 14 विकेट लिए थे। उसी साल हुई IPL नीलामी में राजपूत को कोलकाता नाइटराइडर्स ने 1.5 करोड़ में ख़रीदा था जो उस साल अनकैप्‍ड खिलाड़‍ियों को मिली सबसे बड़ी रकम में से एक थी।

राजपूत के करियर की बात करें तो उन्‍होंने 80 प्रथम श्रेणी मैचों में 29.25 की औसत से 248 विकेट लिए, जिसमें नौ बार पारी में पांच विकेट शामिल थे। इसके अलावा लिस्‍ट ए करियर में उन्‍होंने 50 मैचों में 26.94 की औसत से 71 विकेट लिए जिसमें एक बार पारी में पांच विकेट शामिल हैं।

IPL करियर की बात करें तो उन्‍होंने चार टीमों के लिए खेलते हुए 29 मैचों में 33.91 की औसत से 24 विकेट लिए, जिसमें किंग्‍स इलेवन पंजाब के लिए 2018 में उनका 14 रन देकर पांच विकेट सर्वश्रेष्‍ठ प्रदर्शन था।

Ankit RajpootUttar PradeshIndia

निखिल शर्मा ESPNcricinfo हिंदी में सीनियर सब एडिटर हैं। @nikss26