News

गुजरात के उर्विल पटेल ने बनाया 41 गेंदों में शतक

यह भारत के लिस्ट ए क्रिकेट में युसूफ़ पठान के बाद दूसरा सबसे तेज़ शतक है

उर्विल पटेल के नाम इससे पहले 10 लिस्ट ए मैचों में 204 रन थे  GCA

गुजरात के विकेटकीपर बल्लेबाज़ उर्विल पटेल ने 41 गेंदों में शतक लगाकर इतिहास रच दिया। लिस्ट-ए क्रिकेट में सबसे तेज़ शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज़ों की सूची में वह दूसरे स्थान पर आ गए हैं। उन्होंने चंडीगढ़ में अरूणाचल प्रदेश के ख़िलाफ़ विजय हज़ारे ट्रॉफ़ी मैच में ये उपलब्धि हासिल की।

Loading ...

युसूफ़ पठान के नाम भारत के लिए सबसे तेज़ लिस्ट ए शतक लगाने का रिकॉर्ड दर्ज है, जब उन्होंने 2010 में बड़ौदा के लिए खेलते हुए महाराष्ट्र के ख़िलाफ़ 40 गेंदों में शतक लगाया था। दाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज़ उर्विल ने अपनी पारी के दौरान 9 चौके और 7 छक्के लगाए और उनकी टीम गुजरात ने 160 रनों के लक्ष्य को 13 ओवरों में ही प्राप्त कर लिया।

उर्विल ने 2017-18 के सीज़न में घरेलू क्रिकेट में डेब्यू किया था और इस पारी से पहले उनके नाम 10 लिस्ट ए मैचों में 29 की औसत और 112 के स्ट्राइक रेट से 204 रन थे। 41 टी20 मैचों में उनके नाम 21 की औसत और 155 के स्ट्राइक रेट से 847 रन हैं।

आईपीएल 2023 की नीलामी में गुजरात टाइटंस की टीम ने उर्विल को 20 लाख रूपये में ख़रीदा था। हालांकि टीम में ऋद्धिमान साहा, केएस भरत और मैथ्यू वेड जैसे सीनियर और अंतर्राष्ट्रीय अनुभव प्राप्त विकेटकीपर बल्लेबाज़ों के होते हुए उन्हें कभी खेलने का मौक़ा नहीं मिला। रविवार को ही उन्हें गुजरात की टीम ने रिलीज़ किया था और वह फिर से नीलामी में दिख सकते हैं।

Urvil PatelIndiaArunachal vs GujaratVijay Hazare Trophy