लिस्ट ए क्रिकेट में करूण नायर ने बनाया अदभुत कीर्तिमान
करूण नायर ने अपनी हालिया पारी में 112 रन बनाए, अब तक उन्होंने 542 रन बना लिए हैं और एक भी बार आउट नहीं हुए हैं

करुण नायर ने शुक्रवार को लिस्ट ए क्रिकेट में बिना आउट हुए सबसे अधिक रन बनाने का विश्व रिकॉर्ड तोड़ दिया। उन्होंने विदर्भ को विजय हज़ारे ट्रॉफ़ी में उत्तर प्रदेश के ख़िलाफ़ आठ विकेट से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।
करुण ने 112 रन की शानदार पारी खेलते हुए बिना आउट हुए 542 रन पूरे किए, जो इस प्रारूप में नया रिकॉर्ड है। उन्होंने 2010 में न्यूज़ीलैंड के पूर्व ऑलराउंडर जेम्स फ्रैंकलिन के 527 रनों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा। इस सूची में अन्य प्रमुख नाम हैं: जोशुआ वैन हीरडेन (512), फ़ख़र ज़मान (455) और तौफ़ीक़ उमर (422)।
यब शतक नायर का चौथा शतक था। अब तक वह लगातार तीन शतक लगा चुके हैं। उनकी इस पारी ने विदर्भ को उत्तर प्रदेश के 307/8 के लक्ष्य को केवल 47.2 ओवर में हासिल करने में मदद की। करुण की नाबाद पारी की यह अद्भुत श्रृंखला 23 दिसंबर को शुरू हुई, जब उन्होंने जम्मू-कश्मीर के ख़िलाफ़ 108 गेंदों में 112 रन बनाए। इसके बाद उन्होंने छत्तीसगढ़ के ख़िलाफ़ छोटे लक्ष्य का पीछा करते हुए नाबाद 44 रन बनाए। फिर करुण ने चंडीगढ़ के ख़िलाफ़ सीज़न का सर्वोच्च स्कोर 168* बनाया और विदर्भ को 316 रन का लक्ष्य 48 ओवर में हासिल कराया। 2024 का समापन उन्होंने तमिलनाडु के ख़िलाफ़ एक और नाबाद शतक (111*) के साथ किया।
शुक्रवार को विदर्भ ने 313/2 का स्कोर बनाया, जिसमें यश राठौड़ ने भी शानदार 138* (140 गेंद) की पारी खेली। करुण और यश ने दूसरे विकेट के लिए 228 रनों की विशाल साझेदारी की।
इस जीत ने विदर्भ को ग्रुप डी में शीर्ष स्थान पर मज़बूती से स्थापित कर दिया। उनके 5 मैचों में 20 अंक हैं, जबकि दूसरे स्थान पर तमिलनाडु (14) और तीसरे स्थान पर उत्तर प्रदेश (14) हैं।
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.