News

विराट और अनुष्का को हुई पुत्ररत्न की प्राप्ति

भारतीय बल्लेबाज़ ने सोशल मीडिया के जरिए दी जानकारी

विराट और अनुष्का को एक बेटी भी है  BCCI

व्यक्तिगत कारणों से इंग्लैंड के ख़िलाफ़ टेस्ट सीरीज़ का हिस्सा नहीं बनने वाले विराट कोहली को पुत्ररत्न की प्राप्ति हुई है। यह विराट की दूसरी संतान है। कोहली ने एक सोशल मीडिया पोस्ट करते हुए जानकारी दी है कि उन्हें 15 फ़रवरी को पुत्ररत्न की प्राप्ति हुई है और उन्होंने नवजात बच्चे का नाम अकाय रखा है।

Loading ...

कोहली हैदराबाद के पहले टेस्ट से पहले भारतीय दल के साथ थे, लेकिन मैच से पहले उन्होंने व्यक्तिगत कारणों से अपना नाम वापस ले लिया था। पहले वह सिर्फ़ दो मैचों के लिए अनुपलब्ध थे, लेकिन बाद में उन्होंने ख़ुद को पूरे सीरीज़ के लिए अनुपलब्ध कर लिया।

इससे पहले जब कोहली और अनुष्का शर्मा की पहली संतान वामिका पैदा हुई थी तो भी 2020-21 के ऑस्ट्रेलियाई दौरे से कोहली वापस आ गए थे। उन्होंने बहुत पहले ही टीम प्रबंधन को बता दिया था कि वह सिर्फ़ एक ही टेस्ट खेलेंगे। उस समय कोहली टीम के कप्तान थे और अजिंक्य रहाणे को उपकप्तान होने के कारण कप्तानी की ज़िम्मेवारी संभालनी पड़ी थी।

भारत ने रांची टेस्ट के लिए जसप्रीत बुमराह को आराम दिया है, वहीं केएल राहुल भी पूरी तरह फ़िट नहीं होने के कारण रांची टेस्ट से बाहर हैं।

Virat KohliIndia