पुरुष टी20 विश्व कप में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बने विराट कोहली
एडिलेड में बांग्लादेश के विरुद्ध सुपर 12 मैच के दौरान किया यह कारनामा

विराट कोहली अब पुरुष टी20 विश्व कप के इतिहास में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज़ बन गए हैं। उन्होंने श्रीलंका के महेला जयवर्दना को पीछे छोड़ा जिनके नाम 1016 रन हैं।
कोहली ने बांग्लादेश के विरुद्ध एडिलेड में भारत के चौथे ग्रुप मैच के दौरान यह कीर्तिमान अपने नाम किया। उन्होंने टी20 विश्व कप में 130 से अधिक के स्ट्राइक रेट और 80 से अधिक की औसत से यह कारनमा किया। बुधवार को अपनी पारी की 13वीं गेंद पर मिडविकेट की दिशा में फ़्लिक लगाकर वह 1017 रनों तक पहुंचे।
यह कोहली का पांचवां टी20 विश्व कप है। उन्होंने 23 पारियों में 12 अर्धशतकों की मदद से यह रन बनाए। उनसे पहले जयवर्दना ने अपने रिकॉर्ड के लिए 31 पारियां ली थीं लेकिन उन्होंने कोहली (773) की तुलना में 19 गेंदें कम खेली थी।
कोहली ने पहली बार 2012 में इस टूर्नामेंट में हिस्सा लिया था। 185 रन बनाने के बाद अगले संस्करण में वह सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज़ थे। 2016 के टी20 विश्व कप में उनके नाम दूसरे सर्वाधिक रन थे। कोहली को 2014 और 2016 के संस्करण में प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट चुना गया था। वह दो बार यह ख़िताब जीतने वाले इकलौते पुरुष खिलाड़ी हैं। इसके अलावा उन्होंने टी20 विश्व कप में सर्वाधिक छह प्लेयर ऑफ़ द मैच ख़िताब भी जीते हैं।
2022 टी20 विश्व कप की शुरुआत कोहली ने 845 रनों के साथ की थी। उन्होंने पाकिस्तान और नीदरलैंड्स के विरुद्ध दो नाबाद अर्धशतकीय पारियां खेली। साउथ अफ़्रीका के विरुद्ध वह 12 रन बनाकर आउट हुए। इस दौरान उन्होंने तिलकरत्ना दिलशान (897), रोहित शर्मा (904) और क्रिस गेल (965) को पीछे छोड़ा था। बांग्लादेश के विरुद्ध मैच में वह शीर्ष स्थान पर विराजमान हुए।
इसके अलावा कोहली के नाम टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड है। वह इस सूची में रोहित, मार्टिन गप्टिल, बाबर आज़म और पॉल स्टर्लिंग से आगे हैं। कोहली टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में 4000 रनों की तरफ़ आगे बढ़ रहे हैं। इस प्रारूप में उनकी औसत 50 से अधिक है और उनका स्ट्राइक रेट लगभग 140 का है।
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.