पोंटिंग : कोहली जितना ODI का बड़ा बल्लेबाज़ नहीं देखा, वह तेंदुलकर से ज़्यादा रन बनाएंगे
पोंटिंग ने कहा कि जिस तरह से कोहली ने अपनी फ़िटनेस को बरक़रार रखा है वह तेंदुलकर के आंकड़े को पार कर सकते हैं

पूर्व ऑस्ट्रेलिया क्रिकेटर रिकी पोंटिंग ने कहा है कि उन्होंने ODI में विराट कोहली से ज़्यादा बेहतर बल्लेबाज़ नहीं देखा है और कोहली इस प्रारूप में सचिन तेंदुलकर से ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ बनेंगे।
रविवार को कोहली के 51वें वनडे शतक की बदौलत भारत ने चैंपियंस ट्रॉफ़ी में पाकिस्तान के ख़िलाफ़ छह विकेट से जीत दर्ज की।
पोंटिंग ने ICC रिव्यू पर कहा, "मुझे नहीं लगता कि मैंने विराट कोहली से बेहतर 50 ओवर का कोई बल्लेबाज़ देखा है। अब चूंकि वह वनडे में रन बनाने के मामले में मुझसे आगे निकल चुके हैं और सिर्फ़ दो बल्लेबाज़ों से ही पीछे है, ऐसी स्थिति में मुझे लगता है कि वह इस प्रारूप में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ होंगे।"
कोहली ने पाकिस्तान के ख़िलाफ़ शतक लगाने के साथ ही वनडे में 14 हज़ार रनों का आंकड़ा भी पार किया और वह इस क्लब में कुमार संगकारा और सचिन तेंदुलकर के साथ शामिल हो गए। तेंदुलकर (18426) इस प्रारूप में 36 वर्षीय कोहली (140850 से 4,341 रन आगे हैं। हालांकि पोंटिंग इसे कोहली के लिए असंभव नहीं मानते।
"निश्चित तौर पर कोहली ने जिस तरह से लंबे समय से अपने आप को फ़िट रखा है लेकिन वह अभी भी सचिन से 4 हज़ार रन पीछे हैं, जो दर्शाता है कि सचिन किस स्तर के बल्लेबाज़ थे। लेकिन विराट जैसे खिलाड़ी को आप ख़ारिज नहीं कर सकते। अगर उनके भीतर भूख बची हुई है तो मैं तो किसी भी हालत में उनकी संभावनाओं से इनकार नहीं करूंगा।"
पोंटिंग ने कहा कि पाकिस्तान के ख़िलाफ़ कोहली हमेशा से ही सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते आए हैं और उन्होंने कोहली को बड़े मैच का खिलाड़ी भी बताया।
पोंटिंग ने कहा, "एक ट्रिकी विकेट पर पाकिस्तान द्वारा पहले बल्लेबाज़ी किए जाने के बाद भारत को शीर्ष क्रम से बड़े स्कोर की दरकार थी और कोहली ने इसका भार अपने कंधों पर लिया। वह लंबे समय से और ख़ास तौर पर सफ़ेद गेंद प्रारुप में एक चैंपियन खिलाड़ी रहे हैं। अगर आप पाकिस्तान-भारत के मैच को देखें तो दो तरह के स्कोरकार्ड देखने को मिलेगा। एक तरफ़ पाकिस्तान के खिलाड़ी अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर पाए जबकि कोहली ने शतक जड़ा। किसी भी प्रारूप में आपको मैच जीतने के लिए बड़ा स्कोर बनाना होगा।"
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.