विराट कोहली : मैं कभी भी सचिन तेंदुलकर जितना अच्छा नहीं हो सकता
कोहली ने सचिन के साथ रिकॉर्ड की बराबरी करने पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी

साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ अपने जन्मदिन के अवसर पर शतक लगाने के बाद विराट कोहली ने कहा कि उन्हें मैच से पहले ही इस बात का अंदेशा था कि आज का दिन उनके लिए कुछ विशेष होने वाला है और वह इसी उत्साह के साथ मैच की सुबह सोकर उठे थे।
प्लेयर ऑफ़ द मैच का अवॉर्ड जीतने के बाद कोहली ने कहा, "यह एक बड़ा मैच था और हम इस टूर्नामेंट की सबसे मुश्किल टीम के ख़िलाफ़ मैच खेल रहे थे। उन्होंने अब तक काफ़ी अच्छी क्रिकेट खेली थी। यह टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रेरणा भी थी। मुझे लगा था कि आज का दिन विश्व कप के सिर्फ़ किसी एक अन्य मैच के मुक़ाबले कुछ अधिक होने वाला है और मैं इसी उत्साह के साथ आज सोकर उठा था।"
कोहली के 49वें शतक के बाद सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर उन्हें बधाई संदेश देते हुए कहा, "बहुत बढ़िया खेले विराट। मुझे 49 से 50 का होने में 365 दिन लगे लेकिन मैं यह आशा करता हूं। मैं यह उम्मीद करता हूं कि अगले कुछ ही दिनों में आप मेरे रिकॉर्ड को तोड़ेंगे। बधाई।"
तेंदुलकर द्वारा दिए गए संदेश को लेकर उन्होंने कहा, "उनका संदेश मेरे लिए बेहद ख़ास है। अपने हीरो के रिकॉर्ड की बराबरी करना मेरे लिए सम्मान की बात है। मुझे लगता है कि लोगों को तुलना करने में अच्छा लगता है लेकिन मैं कभी भी उनके जितना बेहतर नहीं हो सकता। बल्लेबाज़ी में उनका कोई मुक़ाबला ही नहीं है, मैं अपना बेहतर देने का प्रयास कर रहा हूं। कुछ भी हो जाए, वे हमेशा ही मेरे हीरो रहेंगे। यह मेरे लिए बेहद भावुक क्षण है। मुझे वो दिन भी याद हैं जब मैं उन्हें टीवी पर खेलते देखा करता था और आज यहां खड़े होकर मुझे उनकी प्रशंसा मिल रही है।"
भारतीय पारी के छठे ओवर में रोहित शर्मा के आउट होने के बाद कोहली बल्लेबाज़ी के लिए आए और इसके बाद पारी के अंत तक क्रीज़ पर डटे रहे।
कोहली ने भारतीय पारी पर बात करते हुए कहा, "जब आपको सलामी जोड़ी से ऐसी शुरुआत मिलती है तो बाहर बैठे लोगों को लगता है कि अब यहां से इसी अंदाज़ में खेल को आगे बढ़ाया जाना चाहिए लेकिन गेंद के पुरानी होने के साथ ही परिस्थितियां बदल गई थीं, पिच धीमी हो गई थी। मैनेजमेंट से संदेश स्पष्ट था कि मुझे पारी को डीप लेकर जाना है और हमेशा से ही मेरा रोल भी यही रहा है। 315 के पार जाने के बाद हम समझ चुके थे कि हम पार स्कोर के आगे चले गए हैं।"
इस विश्व कप में कोहली के नाम अब दो शतक और चार अर्धशतक हैं और वह टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज़ों की सूची में दूसरे नंबर हैं।
कोहली ने अब तक के अपने सफ़र पर बात करते हुए कहा, "मैं इस समय अपने खेल का आनंद ले रहा हूं और भगवान का शुक्र है कि मैं इस स्थिति में दोबारा पहुंचा हूं और अब तक जो मैंने किया है उसे आगे भी करते रहना चाहता हूं।"
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.