विजय हजारे ट्रॉफ़ी में दिल्ली के लिए खेलेंगे कोहली
फरवरी 2010 के बाद इस लिस्ट ए टूर्नामेंट में नहीं खेले हैं कोहली

विराट कोहली एक बार फिर से घरेलू क्रिकेट में खेलते दिखाई देने वाले हैं। कोहली विजय हजारे ट्रॉफ़ी में दिल्ली के लिए कुछ मैच खेल सकते हैं। DDCA ने इस बात की पुष्टि कर दी है।
DDCA सचिव अशोक शर्मा ने ESPNcricinfo को बताया, "वह निश्चित रूप से कुछ मैच खेलेंगे, लेकिन पूरे टूर्नामेंट को लेकर कुछ कहा नहीं जा सकता। यह उनके भारतीय टीम के मैचों पर भी निर्भर करेगा।"
6 दिसंबर को वर्तमान सीरीज़ का अंतिम वनडे विशाखापट्टनम में मैच खेला जाना है। इसके बाद कोहली के पास विजय हजारे ट्रॉफ़ी की शुरुआत से पहले काफ़ी समय होगा। फिलहाल यह साफ़ नहीं हो पाया है कि क्या वह दिल्ली के सातों लीग मैच खेलेंगे जो 24 दिसंबर से 8 जनवरी तक होंगे। भारत को न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ वनडे सीरीज़ 11 जनवरी से शुरू करनी है।
दिल्ली के पांच लीग मैच अलूर में खेले जाएंगे और अन्य दो मैच बेंगलुरू के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जाएंगे जो IPL में कोहली का घरेलू मैदान भी है।
कोहली ने सितंबर 2013 में दिल्ली के लिए आख़िरी बार लिस्ट ए मैच खेला था, लेकिन यह NKP साल्वे चैलेंजर ट्रॉफ़ी का मैच था जिसमें इंडिया ब्लू और इंडिया रेड अन्य दो टीमें थीं। उसी समय चैंपियंस लीग T20 भी हो रही थी जिसमें RCB क्वालीफ़ाई नहीं कर सकी थी। यदि विजय हजारे ट्रॉफ़ी की बात करें तो कोहली ने आख़िरी बार 2009-10 सीज़न में यह टूर्नामेंट खेला था। इस टूर्नामेंट में उनका आख़िरी मैच फरवरी 2010 में आया था। दोनों टूर्नामेंट में वह दिल्ली के कप्तान थे।
फिलहाल दिल्ली को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफ़ी में नितीश राणा की कप्तानी में चार में से दो मैचों में जीत मिली है।
दया सागर ESPNcricinfo हिंदी में सब एडिटर हैं।dayasagar95
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.