दिल्ली टीम के साथ मंगलवार को अभ्यास करेंगे कोहली
भारतीय बल्लेबाज़ ने 30 जनवरी को होने वाले दिल्ली के अगले मैच के लिए अपनी उपलब्धता की पुष्टि की

विराट कोहली मंगलवार को दिल्ली टीम के साथ अभ्यास करने के लिए तैयार हैं, जो 2012 के बाद से उनका पहला रणजी ट्रॉफ़ी मैच हो सकता है। उन्होंने 30 जनवरी से 2 फ़रवरी तक अरुण जेटली स्टेडियम में रेलवे के ख़िलाफ़ होने वाले आखिरी ग्रुप मैच के लिए अपनी उपलब्धता की पुष्टि की थी।
कोहली ने गर्दन की चोट का हवाला देते हुए दिल्ली के पिछले मैच से बाहर होने का फै़सला किया था। इस दौर में उनकी भागीदारी BCCI द्वारा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफ़ी में ऑस्ट्रेलिया से भारत की 3-1 की हार के बाद अनुबंधित खिलाड़ियों के लिए जारी दिशा-निर्देशों के बाद हुई है, जिनमें से एक घरेलू क्रिकेट खेलना था।
पिछले कुछ दिनों में सोशल मीडिया पर कोहली के मुंबई स्थित प्रशिक्षण केंद्र में पूर्व भारतीय और RCB बल्लेबाज़ी कोच संजय बांगड़ के साथ काम करने की तस्वीरें और वीडियो सामने आए हैं।
रणजी ट्रॉफ़ी ग्रुप मैचों का अंतिम दौर भारत के इंग्लैंड के ख़िलाफ़ नागपुर में 6 फरवरी को होने वाले पहले वनडे मैच से चार दिन पहले समाप्त होगा। कोहली 19 फ़रवरी से शुरू होने वाली चैंपियंस ट्रॉफ़ी से पहले तीन मैचों की द्विपक्षीय सीरीज़ के लिए वनडे टीम का हिस्सा हैं।
कर्नाटक की टीम में राहुल का नाम
केएल राहुल को इस सप्ताह के अंत में बेंगलुरु में तालिका में शीर्ष पर चल रही हरियाणा के ख़िलाफ़ रणजी ट्रॉफी मैच के लिए कर्नाटक की टीम में शामिल किया गया है। उन्हें फ़िटनेस के आधार पर शामिल किया गया था, लेकिन ESPNcricinfo को पता चला है कि उन्हें BCCI के मेडिकल पैनल ने मंजूरी दे दी है, क्योंकि कोहनी की चोट के कारण वह पंजाब के ख़िलाफ़ पिछले मैच में नहीं खेल पाए थे।
राहुल की वापसी का मतलब है कि कर्नाटक पूरी ताक़त के साथ खेलेगा, जिसमें देवदत्त पड़िक्कल और प्रसिद्ध कृष्णा भी होंगे, जो ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट टीम का भी हिस्सा थे।
कोलकाता के ईडन गार्डन्स में बंगाल के ख़िलाफ़ 2019-20 के सेमीफ़ाइनल के बाद से यह लगभग पांच वर्षों में कर्नाटक के लिए राहुल का पहला प्रथम श्रेणी मैच होगा।
रोहित, जाडेजा और श्रेयस भी खेलेंगे
राजकोट में असम के ख़िलाफ़ सौराष्ट्र के आखिरी मैच में रवींद्र जाडेजा भी खेंलगे, जबकि रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर भी मेघालय के ख़िलाफ़ मुंबई के लिए घर में होने वाले मैच में खेलेंगे। पिछले राउंड में दिल्ली के ख़िलाफ़ सौराष्ट्र की जीत में जाडेजा ने मैच में 10 विकेट लिए थे, जबकि जम्मू कश्मीर के ख़िलाफ़ मैच में रोहित 3 और 28, जबकि श्रेयस 11 और 17 रन बनाकर आउट हुए थे।
कंधे की चोट से उबरने के बाद रियान पराग को भी रणजी ट्रॉफ़ी के आगामी दौर के मैचों के लिए फ़िट घोषित किया गया। वह राजकोट में सौराष्ट्र के ख़िलाफ़ अपने अंतिम लीग मैच में असम की अगुआई करेंगे।
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.