कोहली का विजय हज़ारे ट्रॉफ़ी मुक़ाबला चिन्नास्वामी से CoE हुआ स्थानांतरित
सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए कर्नाटक सरकार ने KSCA को ये निर्देश दिए हैं

सुरक्षा कारणों के चलते कर्नाटक राज्य क्रिकेट एसोसिएशन (KSCA) को विजय हज़ारे ट्रॉफ़ी के सभी मैच एम चिन्नास्वामी स्टेडियम से हटाकर BCCI के सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस (CoE) में स्थानांतरित करने के निर्देश दिए गए हैं। इन मैचों में बुधवार को दिल्ली और आंध्र के बीच होने वाला उद्घाटन मुक़ाबला भी शामिल है, जिसमें विराट कोहली और ऋषभ पंत खेलते हुए नज़र आएंगे। KSCA को इस देर से हुए घटनाक्रम की जानकारी मंगलवार सुबह कर्नाटक के गृह मंत्रालय की ओर से दी गई।
यह दो सप्ताह के भीतर मैदान में किया गया दूसरा बदलाव है। इससे पहले KSCA ने लॉजिस्टिक और सुरक्षा चुनौतियों के कारण कोहली और पंत से जुड़े कम से कम कुछ मैच अलूर से एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में स्थानांतरित किए थे। दिल्ली और आंध्र दोनों टीमों को इस नए फ़ैसले की जानकारी उनके अभ्यास सत्र से पहले दे दी गई है। अभ्यास सत्र भी अब CoE में ही होगा।
लॉजिस्टिक्स की ज़िम्मेदारी संभाल रही KSCA को यह भी सुनिश्चित करने को कहा गया है कि बेंगलुरु में होने वाले सभी मैच बंद दरवाज़ों के पीछे खेले जाएं। बेंगलुरु पुलिस ने एयरोस्पेस पार्क के आसपास कड़ी सुरक्षा व्यवस्था का भरोसा दिलाया है, जहां CoE स्थित है।
CoE इससे पहले भी बंद दरवाज़ों के पीछे दलीप ट्रॉफ़ी, महिला विश्व कप के अभ्यास मैच और भारत 'ए'- साउथ अफ़्रीका ए के बीच हुई सीरीज़ की मेज़बानी कर चुका है।
KSCA ने इससे पहले एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में कोहली और पंत से जुड़े मैचों के आयोजन को लेकर भरोसा जताया था। उन्होंने आम दर्शकों के लिए दो स्टैंड खोलने की संभावना भी जताई थी, जिनमें पूरी क्षमता होने पर 2000 से 3000 दर्शक बैठ सकते थे।
हालांकि, इस प्रस्ताव को सरकार की ओर से कड़ा विरोध झेलना पड़ा। सरकार ने "संभावित सुरक्षा और अनुपालन संबंधी मुद्दों" का हवाला दिया, जबकि चिन्हित किए गए कई क्षेत्रों में सुधार का काम अभी जारी है। ESPNcricinfo को मिली जानकारी के मुताबिक, राज्य सरकार छुट्टियों के मौसम में चिन्नास्वामी स्टेडियम के आसपास किसी भी तरह की अव्यवस्था से बचना चाहती थी।
सोमवार को कर्नाटक सरकार द्वारा गठित एक समिति ने एम चिन्नास्वामी स्टेडियम का निरीक्षण किया और एक रिपोर्ट प्रस्तुत की। इस समिति में पुलिस, लोक निर्माण और अग्नि सुरक्षा विभाग के अधिकारी शामिल थे।
इस महीने की शुरुआत में वेंकटेश प्रसाद के KSCA अध्यक्ष बनने के बाद से चिन्नास्वामी स्टेडियम को लेकर गतिविधियां तेज़ हो गई हैं। जस्टिस जॉन माइकल डी'कुन्हा के रिपोर्ट में चिन्नास्वामी स्टेडियम को बड़े आयोजनों के लिए "बेहद असुरक्षित" बताया गया है। इसके बाद से IPL समेत शीर्ष स्तर के क्रिकेट की वापसी की संभावना पर सरकार के अधिकारियों के साथ KSCA की कई बैठकें हुई हैं।
शशांक किशोर ESPNcricinfo में वरिष्ठ संवाददाता हैं
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.