काउंटी में भारतीय: उनादकट ने झटके चार विकेट, रहाणे सस्ते में आउट
जयदेव उनादकट की शानदार गेंदबाज़ी की बदौलत ससेक्स मैच में आगे

ससेक्स 121 पर 1 (ह्यूजेस 57*) फ़िलहाल ग्लमॉर्गन 186 (कार्लसन 56, उनादकट 4-52) से 65 रन पीछे
ससेक्स की नज़र इस सीज़न की सातवीं जीत के साथ वाइटैलिटी काउंटी चैंपियनशिप के फ़र्स्ट डिविज़न में पहुंचने पर है। उन्होंने ग्लमॉर्गन को महज़ 186 रन पर ढेर करते हुए इस लक्ष्य की तरफ़ क़दम बढ़ा दिए हैं और इसका श्रेय जाता है बाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज़ जयदेव उनादकट को, जिन्होंने 52 रन देकर चार विकेट झटके।
ग्लमॉर्गन की नज़र 1975 के बाद होव में पहली जीत पर है लेकिन उन्हें तगड़ा झटका लगा है। उनादकट की गेंदबाज़ी के सामने जहां पूरी टीम 186 पर ढेर हो गई तो उसके डैनियल ह्यूजेस के नाबाद अर्धशतक (57*) ने उन्हें बैकफ़ुट पर ढकेल दिया है। पहले दिन के समाप्ति तक ससेक्स अब सिर्फ़ 65 रन ही पीछे है और नौ विकेट हाथ में हैं।
ससेक्स ने इस मुक़ाबले में वही टीम उतारी जिसने पिछले मैच में डर्बीशायर को मात दी थी। बादल से घिरे वातावरण में ससेक्स ने पहले गेंदबाज़ी का फ़ैसला किया और उनका ये फ़ैसला रंग भी लाया।
दिन की तीसरी ही गेंद पर उनादकट ने शॉर्ट लेग पर ऐसा ट्राइब को कैच आउट करा दिया। इसके बाद तीसरे ओवर में उनादकट ने ससेक्स को एक और सफलता दिलाई जब उन्होंने सैम नॉर्थइस्ट को बोल्ड कर दिया। नॉर्थइस्ट इससे पहले घर से बाहर इस सीज़न 100 से ऊपर की औसत से रन बनाते आ रहे थे।
शुरुआती झटकों से ग्लमॉर्गन की टीम उबर नहीं पाई, हालांकि किरण कार्लसन ने अर्धशतकीय पारी खेलते हुए टीम को संवारने की भरपूर कोशिश की लेकिन दूसरे छोर से उन्हें साथ नहीं मिला। उनादकट को आख़िरी दो विकेट एक ही ओवर में मिले, जब उन्होंने 57वें ओवर में डैन डॉथवेट और ऐंडी गॉर्विन को विकेट के पीछे अपना शिकार बनाया।
वहीं डिविज़न टू के एक और मुक़ाबले में अजिंक्य रहाणे यॉर्कशायर के ख़िलाफ़ सिर्फ़ आठ रन बनाकर LBW हो गए। अपने घर में खेल रही लेस्टरशायर की टीम पहली पारी में महज़ 98 रन पर ऑलआउट हो गई। यॉर्कशायर की तरफ़ से बेन कोड ने 15 रन देकर पांच विकेट झटके, जबकि लेस्टरशायर की तरफ़ से सिर्फ़ तीन ही बल्लेबाज़ दहाई का आंकड़ा पार कर पाए। बेन कॉक्स 31 गेंदों पर 51 रन बनाकर नाबाद रहे।
जवाब में पहले दिन का खेल ख़त्म होने तक यॉर्कशायर ने आठ विकेट के नुक़सान पर 263 रन बना लिए हैं। कप्तान जॉनथन टैटरसल 90 रन पर नाबाद हैं।
सैयद हुसैन ESPNCricinfo हिंदी में प्रोड्यूसर कम एंकर हैं।@imsyedhussain
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.