काउंटी में भारतीय: चहल का पंजा लेकिन शॉ का निराशाजनक प्रदर्शन
प्रथम श्रेणी क्रिकेट में चहल का तीसरा पांच विकेट हॉल, 100 विकेट भी पूरे

नॉर्थैंप्टनशायर 219 (ज़ैब 90, एंडरसन 2-28) और 178 पर 5 (कियो 46*, मिलर 42, सेल्स 40) को डर्बीशायर 165 (रीस 50, मैडसन 47, चहल 5-45) के ख़िलाफ़ 232 रन की बढ़त
भारतीय लेग-स्पिनर युज़वेंद्र चहल ने डर्बीशायर के ख़िलाफ़ पांच विकेट लेते हुए अपनी टीम नॉर्थैंप्टनशायर को मैच में आगे कर दिया है।
भारत के लिए 152 अंतर्राष्ट्रीय विकेट लेने वाले चहल ने 45 रन देकर पांच शिकार किए, चहल के प्रथम श्रेणी करियर का ये सिर्फ़ तीसरा पांच विकेट हॉल था। साथ ही साथ इस भारतीय लेग-स्पिनर ने प्रथम श्रेणी में 100 विकेट भी हासिल कर लिया। चहल के इस प्रदर्शन की बदौलत नॉर्थैंप्टनशायर ने डर्बीशायर के आख़िरी छह विकेट केवल 15 रन पर झटके।
स्पिन के लिए मददगार पिच पर चहल ने ज़्यादातर ऑफ़ स्पिनर रॉब कियो के साथ गेंदबाज़ी की, कियो ने भी तीन विकेट अपने नाम किए। इसके बाद बल्ले से भी कियो ने अब तक अहम 46* रन बना लिए हैं और क्रीज़ पर मौजूद हैं। दूसरे दिन का खेल ख़त्म होने तक नॉर्थैंप्टनशायर को 232 रन की बढ़त हासिल है जबकि पांच विकेट शेष हें।
चहल की गेंदबाज़ी कितनी घातक थी इसका अंदाज़ा इस बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने अपने पांच ओवर के स्पेल में ही सभी पांच शिकार किए। चहल ने पारी के 52वें ओवर में ऐन्यूरिन डॉनल्ड के तौर पर अपना पहला शिकार किया, इसके बाद पारी के 56वें ओवर में उन्होंने दो विकेट झटके।
पहले ख़तरनाक दिख रहे वेन मैडसन को क्लीन बोल्ड किया और फिर उसी ओवर की पांचवीं गेंद पर ज़ैक चैपल को भी पवेलियन की राह दिखा दी। 62वें ओवर की लगातार दो गेंदों पर चहल ने दो और विकेट लेते हुए अपना पंजा खोला और साथ ही साथ डर्बीशायर की पहली पारी 165 रन पर समेट दी। चहल जब दूसरी पारी में गेंदबाज़ी आक्रमण पर आएंगे तो वह हैट्रिक पर होंगे क्योंकि पिछली दो गेंदों पर उनके नाम लगातार दो विकेट हैं।
इस मैच में एक और भारतीय खिलाड़ी खेल रहे हैं, और वह हैं पृथ्वी शॉ। चहल के हमवतन शॉ काउंटी में भी उनके साथ ही हैं - यानी दोनों ही नॉर्थैंप्टनशायर का हिस्सा है। हालांकि चहल की तरह शॉ का प्रदर्शन ख़ास नहीं रहा, इस मैच की पहली पारी में शॉ ने मैच की पहली गेंद पर चौके से खाता खोला था लेकिन फिर अगली गेंद पर ही आउट हो गए थे। दूसरी पारी में भी शॉ महज़ 2 रन बनाकर हैरी मूर की गेंद पर LBW आउट हो गए।
सैयद हुसैन ESPNCricinfo हिंदी में प्रोड्यूसर कम एंकर हैं।@imsyedhussain
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.