वी आर वनिता ने की संन्यास की घोषणा
भारत के लिए खेले 6 वनडे और 20 टी20

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी वी आर वनिता ने संन्यास लेने की घोषणा कर दी है। उन्होंने 2014 से 2016 के बीच भारतीय टीम के लिए 6 वनडे और 20 टी20 मैच खेले हैं।
31 वर्षीय क्रिकेटर ने ट्विटर के माध्यम से अपने संन्यास की घोषणा करते हुए, परिवार के सदस्यों, दोस्तों, और टीम के साथियों को धन्यवाद दिया - जिसमें भारत की खिलाड़ी झूलन गोस्वामी और मिताली राज भी शामिल हैं। साथ ही साथ उन्होंने कर्नाटक और बंगाल क्रिकेट संघ का धन्यवाद दिया। इन दोनों राज्य संघों की तरफ से उन्होंने घरेलू क्रिकेट भी खेला था।
वनिता ने आमतौर पर टी20 क्रिकेट में बल्लेबाज़ी की शुरुआत की और वनडे में मध्य क्रम में बल्लेबाज़ी की। उदाहरण के लिए उन्होंने 15 टी20 पारियों में पांच बार 25 से अधिक स्कोर बनाए, लेकिन उनका उच्च स्कोर सिर्फ़ 41 ही था। उनका वनडे और टी20 में बल्लेबाज़ी का औसत क्रमशः 17 और 14.40 था।
हाल ही में वनिता 2021-22 के घरेलू सीज़न के दौरान बंगाल के लिए शानदार फ़ॉर्म में थी, जिससे उन्हें महिला सीनियर वनडे ट्रॉफ़ी के सेमीफ़ाइनल में पहुंचने में मदद मिली। उस दौरान उन्होंने कुल 225 रन बनाए। आंध्रा के ख़िलाफ़ उन्होंने 61 रन और हैदराबाद के ख़िलाफ़ 71 गेंदों में 107 रन की पारी खेली थी। उस टूर्नामेंट में उनका औसत 109.75 का था। . वनिता फ़िलहाल यह स्पष्ट नहीं किया है कि वह अपने संन्यास के बाद क्या करेंगी। हालांकि उन्होंने इस बात की चर्चा ज़रुर की कि वह युवा क्रिकटरों के प्रतिभा को तराशने का काम करेंगी।
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.