News

एशियाई खेलों में भारतीय पुरूष क्रिकेट टीम के कोच होंगे वीवीएस लक्ष्मण

महिला टीम की ज़िम्मेदारी ऋषिकेश कानितकर पर होगी

लक्ष्मण इससे पहले भी द्रविड़ की ग़ैरमौजूदगी में भारतीय सीनियर टीम के कोच बने हैं  Getty Images

इस महीने के अंत में होने जा रहे एशियाई खेलों के लिए भारतीय पुरूष और महिला क्रिकेट टीम के सपोर्ट स्टाफ़ की घोषणा कर दी गई है। वीवीएस लक्ष्मण और ऋषिकेश कानितकर को क्रमशः पुरूष और महिला टीमों का प्रमुख कोच बनाया गया है।

Loading ...

भारत की पुरूष और महिला दोनों टीमें सीधे क्वॉर्टर फ़ाइनल में पहुंचेंगी। भारतीय पुरूष टीम का पहला मुक़ाबला 3 अक्तूबर को होगा, वहीं सेमीफ़ाइनल में पहुंचने पर 5 अक्तूबर को भारत का मैच होगा। पुरूष टीम का फ़ाइनल 7 अक्तूबर को होगा।

वहीं महिला टीम की बात करें तो 21 सितंबर को क्वार्टर फ़ाइनल और 23 सितंबर को सेमीफ़ाइनल मुक़ाबला होगा। महिला फ़ाइनल 25 सितंबर को होगा। नेशनल क्रिकेट एकेडमी के प्रमुख लक्ष्मण भारतीय टीम के प्रमुख कोच राहुल द्रविड़ की अनुपस्थिति में कई बार प्रमुख कोच बन चुके हैं। हाल ही में उन्होंने भारतीय टीम के साथ आयरलैंड का दौरा किया था। उनके साथ साईराज बहुतुले गेंदबाज़ी कोच और मुनीष बाली फ़ील्डिंग कोच होंगे। महिला टीम के लिए राजीब दत्ता गेंदबाज़ी कोच और शुभदीप घोष फ़ील्डिंग कोच होंगे।

कानितकर इससे पहले भी महिला टीम के प्रमुख कोच रह चुके हैं। वह इस साल हुए टी20 विश्व कप के दौरान टीम के कोच थे। महिला टीम दिसंबर 2022 से ही एक स्थायी कोच के अभाव में है और अभी भी नियुक्ति होना बाक़ी है।

ऋतुराज गायकवाड़ पुरूष टीम की अगुवाई करेंगे, वहीं दो अंतर्राष्ट्रीय मैचों के प्रतिबंध के कारण हरमनप्रीत कौर भारत के फ़ाइनल में ही पहुंचने पर खेल पाएंगी। ऐसे में स्मृति मांधना शुरुआती मैचों में टीम की कप्तान होंगी।

VVS LaxmanHrishikesh KanitkarSairaj BahutuleMunish BaliRajib DuttaSubhadeep GhoshIndiaIndia Women

अभिमन्यु बोस ESPNcricinfo में सब एडिटर हैं, अनुवाद सब एडिटर दया सागर ने किया है