SLC ने कहा हसरंगा को टी20 विश्व कप में तैयार रखने को कोई ख़ामियां नहीं अपनाई
यदि हसरंगा को बांग्लादेश टेस्ट के लिए नहीं चुना गया होता, तो अनुशासनात्मक प्रतिबंध का मतलब होता कि वह जून में वैश्विक कार्यक्रम की शुरुआत से चूक जाते

श्रीलंका क्रिकेट के अनुसार, वनिंदु हसरंगा की संन्यास के बाद श्रीलंकाई टेस्ट टीम में आश्चर्यजनक वापसी इस साल के अंत में होने वाले टी20 विश्व कप में लेगस्पिनर के गायब होने से बचने की कोई चाल नहीं थी।
18 मार्च को श्रीलंका की बांग्लादेश से हार में अंपायरिंग के फै़सले के ख़िलाफ़ असहमति दिखाने के कारण हसरंगा को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से निलंबित कर दिया गया था। लेकिन मैच के तुरंत बाद और ICC द्वारा मंजूरी दिए जाने से पहले, हसरंगा अचान से टेस्ट संन्यास से बाहर आ गए। इसके बाद उन्हें बांग्लादेश के ख़िलाफ़ होने वाली टेस्ट सीरीज़ में श्रीलंका की टीम में चुना गया। ICC के फै़सले के अनुसार उनके डिमेरिट अंक आठ हो गए, जिसका मतलब है कि उन्हें दो टेस्ट, चार वनडे या चार टी20 मैच से चूकना होगा, जो इस पर निर्भर करेगा कि पहले स्थान पर कौन आया।
यदि हसरंगा को टेस्ट टीम में नामित नहीं किया गया होता, तो प्रतिबंध के कारण वह जून में श्रीलंका के टी20 विश्व कप अभियान की शुरुआत नहीं कर पाते। लेकिन जैसा कि बाद में पता चला, टेस्ट क्रिकेट में उनकी वापसी एक साल से अधिक समय से प्रथम श्रेणी मैच नहीं खेलने के बावजूद हुई। यह सुनिश्चित हो गया कि उनका प्रतिबंध श्रीलंका के अगले दो टेस्ट मैचों के दौरान समाप्त हो जाएगा।
SLC के अनुसार, फ़िटनेस स्तर सुधारने के बाद हसरंगा ने 16 मार्च को ईमेल के जरिए टेस्ट खेलने की इच्छा जताई थी।
इस बीच, श्रीलंका की चयन समिति के सदस्य अजंता मेंडिस ने कहा कि हसरंगा ने वास्तव में टेस्ट क्रिकेट खेलने की अपनी इच्छा पहले ही बता दी थी।
मेंडिस ने ESPNcricinfo से कहा, "यह दो सप्ताह पहले की बात है जब उन्होंने टेस्ट खेलने की इच्छा जताई थी। हम जानते हैं कि यह कैसा दिख रहा है, लेकिन यह फ़ैसला फ़ाइनल वनडे से पहले लिया गया था।"
ICC इस मामले को लेकर SLC के संपर्क में है कि हसरंगा कि टेस्ट वापसी का कोई और कारण तो नहीं था। यह भी पता चला है कि इसमें कोई नियम नहीं तोड़ा गया है और थोड़ा बहुत ही इस मामले में हो सकता है।
अगर हसरंगा टेस्ट खेल लिए होते तो वह सनराइज़र्स हैदराबाद से शुरुआत में नहीं जुड़ पाते। ESPNcricinfo को पता चला है कि सनराइज़र्स को हसरंगा के टेस्ट खेलने के प्लान के बारे में कुछ नहीं पता था।
यह पहली बार नहीं है जब श्रीलंका टीम में तक़नीकी ख़ामियां दिखी हैं। 2012 टी20 विश्व कप में कुमार संगकारा एक मैच के लिए कप्तानी बने जिससे नियमित कप्तान महेला जयावर्दना पर कोई धीमी ओवर रेट का जुर्माना नहीं लगे। जयावर्दना पर पहले ही टूर्नामेंट में यह जुर्माना लग चुका था और अगर वह एक प्रतिबंधित हो सकते थे।
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.