News

बंगाल के लिए दोबारा खेलेंगे साहा, पंजाब के मुख्य कोच बन सकते हैं जाफ़र

साहा इससे पहले त्रिपुरा का हिस्सा थे, जाफ़र विदर्भ, उत्तराखंड और ओडिशा को भी कोचिंग दे चुके हैं

जाफ़र इससे पहले उत्तराखंड, विदर्भ और ओडिशा को भी कोचिंग दे चुके हैं  Fotocorp

ऋद्धिमान साहा घरेलू सत्र में दोबारा बंगाल के लिए खेलते नज़र आएंगे। साहा पिछले दो सत्र से त्रिपुरा की टीम का हिस्सा थे, जहां उन्होंने कप्तान और मेंटॉर की भूमिका निभाई थी। त्रिपुरा ने आगामी सीज़न के लिए अपने दल में मनदीप सिंह को शामिल किया है, जिनकी कप्तानी में पंजाब ने 2023-24 में सैयद मुश्ताक़ अली ट्रॉफ़ी का ख़िताब अपने नाम किया था।

Loading ...

सौरव गांगुली से चर्चा के बाद साहा और सुदीप चटर्जी ने बंगाल लौटने का निर्णय लिया है। साहा की बंगाल वापसी के संकेत इसी साल जून महीने में ही मिल गए थे जब उन्हें बंगाल T20 लीग में मार्की प्लेयर के तौर पर शामिल किया गया था। साहा ने क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ बंगाल (CAB) के एक अधिकारी के साथ हुए विवाद के बाद बंगाल छोड़ा था। साहा पर अधिकारी ने जानबूझकर रणजी ट्रॉफ़ी के मैच ना खेलने का आरोप लगाया था। साहा ने भारत के लिए अंतिम बार दिसंबर 2021 में टेस्ट मैच खेला था। वह अब तक भारत के लिए 40 टेस्ट मैच खेल चुके हैं।

पंजाब के कोच बन सकते हैं जाफ़र

पूर्व भारतीय क्रिकेटर वसीम जाफ़र पंजाब के मुख्य कोच बन सकते हैं। वह इस पद पर मुंबई के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ आविष्कार साल्वी की जगह ले सकते हैं। साल्वी अब भारतीय महिला टीम के गेंदबाज़ी कोच बन गए हैं।

जाफ़र रणजी ट्रॉफ़ी के इतिहास में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज़ हैं। इससे पहले वह विदर्भ, ओडिशा और उत्तराखंड को कोचिंग दे चुके हैं। वह बांग्लादेश के बल्लेबाज़ी सलाहकार की भूमिका भी निभा चुके हैं। उनका यह कार्यकाल इसी साल जून में समाप्त हुआ है। जाफ़र IPL में पंजाब किंग्स के कोचिंग स्टाफ़ का भी हिस्सा रह चुके हैं।

अपराजित अब केरला के लिए खेलेंगे

तमिलनाडु के ऑलराउंडर बाबा अपराजित एक दशक से अधिक समय तक प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेलने के बाद अब केरला के लिए खेलते दिखाई देंगे। उन्हें केरला में लाने के प्रयास जून से ही जारी थे, जब एक पेशेवर खिलाड़ी की तलाश में केरला एसोसिएशन ने उनसे संपर्क साधा था। यह रिक्त स्थान लेग स्पिन ऑलराउंडर श्रेयस गोपाल के चलते हुआ है, जिन्होंने एक सीज़न तक केरला के लिए खेलने के बाद वापस कर्नाटका का रुख़ करने का फ़ैसला किया है।

अपराजित को पिछले सीज़न तमिलनाडु के रणजी ट्रॉफ़ी दल में जगह नहीं मिली थी। केरला के लिए वह संजू सैमसन की अनुपस्थिति में कप्तानी का भी विकल्प हो सकते हैं। तेज़ गेंदबाज़ कुलदीप सेन ने भी एक सीज़न तक तमिलनाडु के लिए खेलने के बाद अपनी पुरानी टीम मध्य प्रदेश से फिर से जुड़ने का फ़ैसला लिया है। सेन को पिछले सीज़न तमिलनाडु के लिए सिर्फ़ तीन मैच खेलने का ही मौक़ा मिला था। 2022 में बांग्लादेश में वनडे डेब्यू करने के बाद 27 वर्षीय सेन का करियर अब तक अपनी उड़ान नहीं भर पाया है।

Wriddhiman SahaMandeep SinghWasim JafferAavishkar SalviBaba AparajithShreyas GopalKuldeep SenIndia