News

डब्ल्यूबीबीएल में थर्ड अंपायर और डीआरएस की अनुपलब्धता ने बढ़ाई खिलाड़ियों की हताशा

खिलाड़ी हर मैच में डीआरएस और थर्ड अंपायर की मांग कर रही हैं

हेली मैथ्यूज़ का कहना है कि खेल का स्तर बढ़ाने के लिए तकनीक का पूरा उपयोग किया जाना चाहिए  Getty Images

विमेंस बिग बैश लीग (डब्ल्यूबीबीएल) के कुछ मैचों में डीआरएस और थर्ड अंपायर की अनुपलब्धता ने खिलाड़ियों और कोच की नाराज़गी को बढ़ा दिया है। मेलबर्न रेनेगेड्स की जॉर्जिया वेयरहम और हेली मैथ्यूज़ ने मौजूदा हालात पर अपनी हताशा व्यक्त की ही लेकिन इसके साथ ही उन्होंने भविष्य में तकनीक के स्थाई प्रयोग की उम्मीद भी जताई।

Loading ...

इस सीज़न में कई ऐसे मौक़े आए हैं, जहां थर्ड अंपायर की अनुपलब्धता के कारण स्टंपिंग और रन आउट के ग़लत निर्णयों के चलते मैच का नतीजा प्रभावित हुआ है।

इस सीज़न के कुल 59 मैचों में सिर्फ़ 24 मुक़ाबलों के लिए ही फ़ुल ब्रॉडकास्ट के साथ साथ डीआरएस और थर्ड अंपायर का विकल्प उपलब्ध है। होबार्ट हरिकेन्स और सिडनी थंडर के मैच में रन आउट का निर्णय हरिकेन्स के पक्ष में गया, जो कि थंडर की हार का बड़ा कारण बना।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कहा है कि वह अगले सीज़न में हर मैच में थर्ड अंपायर की उपलब्धता सुनिश्चित करने के मसले पर विचार करेंगे लेकिन इस सीज़न कोई बदलाव नहीं होगा।

रेनेगेड्स के ख़िलाफ़ अब तक कोई भी रन आउट या स्टंपिंग का निर्णय नहीं गया है, लेकिन उन्हें लगता है कि कुछ क़रीबी मैचों में पगबाधा और विकेट के पीछे कैच के निर्णय उनके ख़िलाफ़ गए हैं और अगर डीआरएस का विकल्प उपलब्ध होता तो उन्हें पलटा जा सकता था।

वेयरहेम ने मौजूदा परिस्थिति को लेकर रेनेगेड्स के ग्रुप की भावनाओं को व्यक्त किया है।

उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि एक प्लेइंग ग्रुप के तौर पर यह काफ़ी हताशापूर्ण है कि हम उन निर्णयों में सुधार नहीं करवा सकते। अंत में इस संबंध में फ़ैसला लेना हमारे हाथ में भी नहीं है।"

मैथ्यूज़ शुरुआती सीज़न से ही विमेंस बीबीएल का हिस्सा रही हैं और वैश्विक स्तर पर विमेंस फ्रेंचाइज़ क्रिकेट के विकास की गवाह भी रही हैं। उनका भी मानना है कि अगर विमेंस बीबीएल वैश्विक स्तर पर एक बड़ा टूर्नामेंट बनना चाहता है तो उसके हर मैच में डीआरएस उपलब्ध रहना ज़रूरी है।

मैथ्यूज़ ने कहा, "मुझे लगता है कि यह एक बड़ा क़दम होगा। हम देख रहे हैं कि दुनिया भर के तमाम टूर्नामेंट में हर मैच के लिए थर्ड अंपायर और डीआरएस का विकल्प उपलब्ध रहता है। विमेंस बीबीएल पिछले कुछ वर्षों से लीडिंग टूर्नामेंट रहा है। तकनीक का पूरा उपयोग खेल के स्तर को और बढ़ाने में मदद कर सकता है। लेकिन हमारे हाथ में सिर्फ़ इतना ही है कि हम नियंत्रित हो पाने वाली चीज़ों को नियंत्रित करने का प्रयास करें। अगर हम इसके बारे में लगातार सोचते रहेंगे तो और हताश हो जाएंगे। इसलिए बल्लेबाज़ के तौर पर जितना संभव हो सके, हमें अपने बल्ले का प्रयोग करना चाहिए।"

Georgia WarehamHayley MatthewsWomen's Big Bash League

ऐलेक्स मैलकम ESPNcricinfo के एसोसिएट एडिटर हैं