News

हरमनप्रीत को नहीं मिला अनुबंध; रॉड्रिग्स, दीप्ति सहित छह भारतीय खिलाड़ी खेलेंगी WBBL

WBBL में मेलबर्न स्टार्स ने दीप्ति और भाटिया को चुना जबकि हेमलता को पर्थ स्कॉर्चर्स ने अपने दल में शामिल किया

पहली बार छह भारतीय खिलाड़ी WBBL खेलती नज़र आएंगी  Mark Brake/Getty Images

विमेंस बिग बैश लीग (WBBL) के आगामी सीज़न में जेमिमाह रॉड्रिग्स, दीप्ति शर्मा सहित कुल छह भारतीय खिलाड़ी खेलती नज़र आएंगी। जबकि भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर को WBBL के आगामी सीज़न के लिए आयोजित विदेशी खिलाड़ियों के ड्राफ़्ट में नहीं चुना गया। हरमनप्रीत की पुरानी टीम मेलबर्न रेनेगेड्स के पास उन्हें पिक करने का मौक़ा था लेकिन उन्होंने हरमनप्रीत को नहीं चुना।

Loading ...

हरमनप्रीत को न चुने जाने पर सिडनी सिक्सर्स की जनरल मैनेजर रेचल हेंस ने AAP से कहा, "यह अश्चचार्यजनक है कि वह इस टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं होंगी। हालांकि इससे यह भी पता चलता है कि टीमें स्किल सेट सुनिश्चित करने की ओर देख रही हैं। इसलिए वे सोच समझकर खिलाड़ियों को चुन रही हैं। एक बार एक ख़ास स्किल सेट की खिलाड़ियों की पूर्ति होने पर टीमें प्राथमिकता के साथ दूसरे स्किल सेट की खिलाड़ियों की ओर अपने क़दम बढ़ा रही हैं।"

WBBL ड्राफ़्ट में कुल पांच भारतीय खिलाड़ियों को चुना गया है। रॉड्रिग्स को ब्रिस्बेन हीट ने अपने दल में शामिल किया जबकि दीप्ति को मेलबर्न स्टार्स ने अपने साथ जोड़ा। रॉड्रिग्स और दीप्ति दोनों को उनकी टीमों ने प्लेटिनम राउंड में पिक किया।

दूसरे राउंड में शिखा पांडे को ब्रिस्बेन हीट ने अपने 15वें पिक खिलाड़ी के तौर पर ड्राफ़्ट कर लिया। रॉड्रिग्स और शिखा दोनों ही WPL (दिल्ली कैपिटल्स) और WCPL (ट्रिनबैगो नाइट राइडर्स) की टीम मेट जेस जॉनासन के साथ खेलती नज़र आएंगी। जबकि दीप्ति मेलबर्न स्टार्स की कप्तान मेग लानिंग के साथ हाल ही में हुए द हंड्रेड में लंदन स्पिरिट का हिस्सा थीं।

वहीं तीसरे राउंड में पर्थ स्कॉर्चर्स ने दयालन हेमलता को अपने दल में शामिल कर लिया। वहीं इसी राउंड में विकेटकीपर यास्तिका भाटिया को मेलबर्न स्टार्स ने अपने दल में शामिल किया। WPL में हेमलता और बेथ मूनी गुजरात जायंट्स का हिस्सा हैं और WBBL के आगामी सीज़न में भी यह दोनों एक ही टीम (पर्थ स्कॉर्चर्स) के लिए खेलती नज़र आएंगी।

भारतीय सलामी बल्लेबाज़ स्मृति मांधना को एडिलेड स्ट्राइकर्स ने प्री सीज़न ड्राफ़्ट में ही अपने दल में शामिल कर लिया था। स्ट्राइकर्स मांधना की चौथी WBBL टीम होगी। इससे पहले वह ब्रिस्बेन हीट, सिडनी थंडर और होबार्ट हरिकेंस का हिस्सा रह चुकी हैं। WBBL के किसी भी सीज़न में यह पहली बार होगा जब छह भारतीय खिलाड़ी एक साथ यह टूर्नामेंट खेलती नज़र आएंगी।

WBBL में इन टीमों के लिए खेलेंगी भारतीय खिलाड़ी

एडिलेड स्ट्राइकर्स : स्मृति मांधना (प्री सीज़न ड्राफ़्ट)

मेलबर्न स्टार्स : दीप्ति शर्मा और यास्तिका भाटिया

ब्रिस्बेन हीट : शिखा पांडे और जेमिमाह रॉड्रिग्स

पर्थ स्कॉर्चर्स : दयालन हेमलता

Jemimah RodriguesDeepti SharmaHarmanpreet KaurShikha PandeyDayalan HemalathaYastika BhatiaSmriti MandhanaWomen's Big Bash League