News

रॉड्रिग्स के लिए T20 विश्व कप तैयारियों का हिस्सा है WCPL

WCPL में कुछ नए शॉट्स आज़माएंगी भारतीय बल्लेबाज़

'WCPL, T20 विश्व कप की तैयारियों का अच्छा मौक़ा'  Srinidhi Ramanujam/ESPNcricinfo

हंड्रेड और WBBL का हिस्सा रह चुकीं जेमिमाह रॉड्रिग्स पहली बार महिला कैरेबियन प्रीमियर लीग (WCPL) खेलने जा रही हैं। वह इस टूर्नामेंट को T20 विश्व कप के तैयारियों के लिए एक अहम हिस्सा मानती हैं। बुधवार से शुरू हुए WCPL में वह हमवतन शिखा पांडे के साथ ट्रिनबैगो नाइट राइडर्स (TKR) टीम का हिस्सा हैं।

Loading ...

टूर्नामेंट शुरू होने से पहले हुए मीडिया बातचीत में रॉड्रिग्स ने कहा, "T20 विश्व कप से पहले मेरे पास यही कुछ मैच हैं। कुछ नई चीज़ें हैं, जिनका मैं लगातार प्रैक्टिस कर रही थी और यहां मैं उन्हें आज़माने वाली हूं। फ़्रैचाइज़ी क्रिकेट मुझे हमेशा उत्साहित करती है।"

अक्तूबर में दुबई में होने वाला T20 विश्व कप रॉड्रिग्स का चौथा T20 विश्व कप होगा। उन्होंने कहा, "मुझे यात्रा करना और अलग-अलग टीमों के लिए खेलना पसंद है। मुझे नए लोगों से मिलना और नए क्रिकेटरों को जानना अच्छा लगता है। मुझे यह जानना अच्छा लगता है कि वे अलग-अलग परिस्थितियों में अपने शरीर और दिमाग़ को कैसे ढालती हैं और कैसे खेलती हैं। आप जब भी क्रिकेट खेलने मैदान पर उतरते हो, परिस्थितियां बदली रहती हैं। दबाव के क्षणों में ये तैयारियां बहुत काम आती हैं। मैं इस टूर्नामेंट को विश्व कप की तैयारियों की तरह देख रही हूं। इसके साथ ही यह मेरी ज़िम्मेदारी है कि मैं TKR की टीम को टूर्नामेंट में आगे बढ़ने में मदद भी करूं। कुल मिलाकर मैं यहां खेलने के लिए बहुत उत्साहित हूं।"

रॉड्रिग्स फ़िलहाल भारत के लिए T20 मैचों में नंबर पांच पर खेलती हैं, लेकिन WCPL में वह नंबर तीन पर खेलती हुई दिखेंगी। क्या यह चुनौतीपूर्ण होगा? रॉड्रिग्स ने कहा, "मुझे लगता है कि हर बल्लेबाज़ का अपना एक अलग फ़ॉर्मूला होता है। मेरे लिए परिस्थितियों को जल्दी से पढ़ना और उनके अनुसार शॉट खेलना अधिक महत्वपूर्ण है। यहां पिच धीमी होंगी, तो मुझे उसके अनुसार बल्लेबाज़ी करनी होगी। मैं इन चीज़ों को लेकर हमेशा से स्पष्ट रहना चाहती हूं ताकि मेरे दिमाग़ में भी एक स्पष्टता रहे।"

Jemimah RodriguesWest Indies WomenIndia WomenIndiaWest IndiesWomen's Caribbean Premier LeagueICC Women's T20 World Cup

शशांक किशोर ESPNcricinfo में सब एडिटर हैं