News

भारत का दौरा करेंगी वेस्‍टइंडीज़ और आयरलैंड

वेस्‍टइंडीज़ सफ़ेंद गेंद क्रिकेट का दौरा करेगी तो आयरलैंड वनडे सीरीज़ खेलने भारत आएगी

दोनों टीमों के ख़‍िलाफ़ वनडे सीरीज़ ICC विश्‍व चैंपियनशिप का हिस्‍सा होंगी  BCCI

भारतीय महिला टीम की आगामी वेस्‍टइंडीज़ और आयरलैंड के ख़‍िलाफ़ होने वाली सीरीज़ के कार्यक्रम की बुधवार को BCCI ने घोषणा कर दी है।

Loading ...

भारतीय टीम पहले दिसंबर में तीन मैचों की T20I सीरीज़ में मुंबई के डीवाई पाटिल स्‍टेडियम में वेस्‍टइंडीज़ का सामना करेगी, इसके बाद बड़ौदा में तीन वनडे मैच खेले जाएंगे।

इस भिड़ंत के बाद भारतीय महिला टीम का सामना आयरलैंड की टीम से होगा जहां पर जनवरी में राजकोट में तीन मैचों की वनडे सीरीज़ खेली जाएगी। दोनों टीमों के ख़‍िलाफ़ वनडे सीरीज़ ICC महिला चैंपियनशिप का हिस्‍सा होंगी।

वेस्‍टइंडीज़ की टीम से 15, 17 और 19 दिसंबर को तीन T20I मैच खेले जाएंगे। इसके बाद 22, 24 और 27 दिसंबर को बड़ौदा में तीन वनडे मैच खेले जाएंगे।

इसके बाद आयरलैंड की टीम भारत का दौरा करेगी और 10, 12 और 15 जनवरी को राजकोट में ही तीनों वनडे खेले जाएंगे।

वेस्टइंडीज़ का भारत दौरा

15 दिसंबर, पहला T20I, नवी मुंबई

17 दिसंबर, दूसरा T20I, नवी मुंबई

19 दिसंबर, तीसरा T20I, नवी मुंबई

22 दिसंबर, पहला वनडे, बड़ौदा

24 दिसंबर, दूसरा वनडे, बड़ौदा

27 दिसंबर, तीसरा वनडे, बड़ौदा

आयरलैंड का भारत दौरा

10 जनवरी, पहला वनडे, राजकोट

12 जनवरी, दूसरा वनडे, राजकोट

15 जनवरी, तीसरा वनडे, राजकोट

West Indies WomenIreland WomenIndia Women