Features

WPL 2025 की नीलामी से टीमों की क्या ज़रूरतें हैं

डिएंड्रा डॉटिन, हेदर नाइट और स्नेह राणा इस नीलामी की आकर्षण होंगी

तीसरा WPL नीलामी 15 दिसंबर को होगा  BCCI

तीसरे वीमेंस प्रीमियर लीग (WPL) की नीलामी में 120 खिलाड़ी होंगे, जिनसे अधिकतम 19 स्लॉट भरे जा सकेंगे। चार टीमों में चार-चार जबकि एक टीम में तीन जगह खाली है। यह नीलामी 15 दिसंबर को होगा।

Loading ...

दिल्ली कैपिटल्स (DC)

बचे स्लॉट: 4 (1 विदेशी)
बचा पर्स: 2.5 करोड़ रुपये
रिटेन खिलाड़ी: जेमिमाह रॉड्रिग्स, मेग लानिंग, शेफ़ाली वर्मा, राधा यादव, शिखा पांडे, मारीज़ान काप, तितास साधु, एलिस कैप्सी, मिन्नू मनि, तानिया भाटिया, जेस जॉनसन, स्नेहा दीप्ति, अरुंधति रेड्डी, एनाबेल सदरलैंड

नीलामी में उनकी क्या ज़रूरतें हैं?
एक बैकअप विकेटकीपर और एक अतिरिक्त बल्लेबाज़। इसके अलावा वे एक बैकअप तेज़ गेंदबाज़ भी टीम में रख सकते हैं, जिसके लिए लॉरेन बेल, किम गार्थ या बाएं हाथ की तेज़ गेंदबाज़ लॉरेन चीटल दावेदार हो सकती हैं। चूंकि उन्होंने पूनम यादव को रिलीज़ कर दिया है, इसलिए ऑस्ट्रेलियाई लेग स्पिनर अलाना किंग भी एक दावेदार हैं।

गुजरात जायंट्स (GG)

बचे स्लॉट: 4 (2 विदेशी)
बचा पर्स: 4.4 करोड़ रुपये
रिटेन खिलाड़ी: ऐश्ली गार्डनर, बेथ मूनी, हरलीन देओल, दयालन हेमलता, तनुजा कंवर, शबनम शकील, लौरा वुलफ़ार्ट, फ़ीबी लिचफ़ील्ड, मेघना सिंह, मन्नत कश्यप, काश्वी गौतम, प्रिया मिश्रा, सयाली सतघरे, भारती फूलमाली

नीलामी में उनकी क्या ज़रूरतें हैं?
मज़बूत गेंदबाज़ी विकल्प। GG की डेथ गेंदबाज़ी इकॉनमी WPL 2024 के दौरान 11.11 रही थी, जो मुंबई इंडियंस (9.75) के बाद सबसे ख़राब था। उन्होंने स्नेह राणा, लिया तुहूहू, कैथरीन ब्राइस और चीटल जैसे गेंदबाज़ों को रिलीज़ कर दिया है और वे डार्सी ब्राउन और टेस फ़्लिटॉफ़ जैसे गेंदबाज़ों को अपने साथ जोड़ना चाहेंगे।

मुंबई इंडियंस (MI)

बचे स्लॉट: 4 (1 overseas)
बचा पर्स: INR 2.65 crore
रिटेन खिलाड़ी: हरमनप्रीत कौर, नैट सीवर-ब्रंट, एमिलिया कर, पूजा वस्त्रकर, यास्तिका भाटिया, अमनजोत कौर, साइका इशाक़, हेली मैथ्यूज, क्लॉय ट्रॉयन, जिंटीमनी कलिता, शबनिम इस्माइल, सजीवन सजना, अमनदीप कौर, एसबी कीर्तना

नीलामी में उनकी क्या ज़रूरतें हैं?

MI अपने शीर्षक्रम पर बहुत ज़्यादा निर्भर है और वे अपनी निचली मध्यक्रम की बल्लेबाज़ी को और मज़बूत करना चाहेंगे। ख़ासकर वे अपनी टीम में एक फ़िनिशर को जोड़ना चाहेंगे। इसी वॉन्ग को रिलीज़ करने के बाद उनकी निगाहें नेडिन डीक्लर्क पर होगी, जो तेज़ गेंदबाज़ी के साथ-साथ निचले मध्यक्रम में आतिशी योगदान दे सकती हैं। इसके अलावा डिएंड्रा डॉटिन भी उनके लिए एक विकल्प होंगी। विकेटकीपर बल्लेबाज़ यास्तिका भाटिया आजकल बहुत चोटिल चल रही हैं तो उत्तराखंड की विकेटकीपर बल्लेबाज़ नंदिनी कश्यप को बैकअप के रूप में रखा जा सकता है, जिन्होंने हाल के घरेलू टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है।

RCB ने पिछली बार ख़िताब जीता था  AFP/Getty Images

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB)

बचे स्लॉट: 4 (0 विदेशी)
बचा पर्स: 3.25 करोड़ रुपये
रिटेन खिलाड़ी: स्मृति मांधना, सोफ़ी डिवाइन, एलीस पेरी, रेणुका सिंह, ऋचा घोष, श्रेयंका पाटिल, कनिका आहूजा, आशा शोभना, जॉर्जिया वेयरहम, केट क्रॉस, एकता बिष्ट, एस मेघना, सोफ़ी मोलिन्यू

ट्रेड की गईं: डैनी वायट (UP वॉरियर्ज़ से)

नीलामी में उनकी क्या ज़रूरतें हैं?

RCB सबसे पहले रेणुका सिंह की साथी तेज़ गेंदबाज़ को ढूंढ सकता है। इसके अलावा उन्हें एक मध्य क्रम के बल्लेबाज़ की भी ज़रूरत है, जिसके लिए वे घरेलू विकल्पों को देखेंगे।

UP वॉरियर्ज़ (UPW)

बचे स्लॉट: 3 (1 विदेशी)
बचा पर्स: 3.9 करोड़ रुपये
रिटेन खिलाड़ी: सोफ़ी एकलस्टन, दीप्ति शर्मा, तालिया मक्ग्रा, अलिसा हीली, अंजली सरवानी, राजेश्वरी गायकवाड़, श्वेता सहरावत, किरण नवगिरे, ग्रेस हैरिस, वृंदा दिनेश, पूनम खेमनार, साइमा ठाकोर, गौहर सुल्ताना, चमारी अतापत्तू, उमा छेत्री

नीलामी में उनकी क्या ज़रूरतें हैं?

UPW की बल्लेबाज़ी क्रम विदेशियों पर अधिक निर्भर है, इसलिए वे कुछ भारतीय बल्लेबाज़ों को जोड़ना चाहेंगे। इसके अलावा दीप्ति शर्मा पर निर्भरता कम करने के लिए उन्हें एक फ़िनिशर की भी ज़रूरत है। इसके अलावा उन्हें एक तेज़ गेंदबाज़ भी चाहिए होगा।

Lauren BellLauren CheatleDarcie BrownTess FlintoffNadine de KlerkDeandra DottinNandini KashyapIndiaWomen's Premier League

एस सुदर्शनन ESPNcricinfo में सब एडिट9र हैं. @Sudarshanan7