News

डैरेन सैमी: टी20 विश्व कप की योजनाओं में शामिल हैं शमार जोसेफ़

'फ़िट होने के बाद सीधे वेस्टइंडीज़ की सीमित ओवर टीम में आएंगे शमार'

शमार जोसेफ़ ने टेस्ट सीरीज़ में शानदार प्रदर्शन किया था  Cricket Australia/Getty Images

गाबा टेस्ट के हीरो शमार जोसेफ़ को वेस्टइंडीज़ की टी20 विश्व कप की योजनाओं में शामिल किया जा सकता है। वेस्टइडीज़ के सीमित ओवर क्रिकेट के कोच डैरेन सैमी ने इस बात के संकेत दिए हैं।

Loading ...

जोसेफ़ ने पिछले रविवार गाबा टेस्ट की चौथी पारी में सात विकेट लेकर वेस्टइंडीज़ को ऑस्ट्रेलिया के ऊपर एक ऐतिहासिक जीत दिलाई थी। इसके पहले उन्होंने एडिलेड के अपने डेब्यू टेस्ट में भी पंजा खोला था और वह प्लेयर ऑफ़ द सीरीज़ बने थे।

जोसेफ़ ने अभी तक सिर्फ़ दो टी20 मैच खेले हैं और उन्हें इस प्रारूप में अपनी विकेटों का खाता खोलना है। वह पिछले साल CPL में गयाना ऐमेजॉन वॉरियर्स की तरफ़ से खेले थे। उन्होंने हाल ही में गयाना की तरफ़ से सुपर50 कप के दो लिस्ट ए मैच खेले हैं।

सैमी का मानना है कि शमार देश के लिए एक सभी प्रारूप के खिलाड़ी बन सकते हैं। उन्होंने कहा, "वह निश्चित रूप से एक सभी प्रारूप के खिलाड़ी होंगे। मैं उन्हें अपने टीम में शामिल करने को लेकर इंतज़ार नहीं कर सकता। लेकिन सबकी एक प्रक्रिया है और मैं और चयनकर्ता उसी प्रक्रिया के अनुसार काम करते हैं। शमार ने हमें एक मीठा सिरदर्द दिया है। मैं टी20 विश्व कप के लिए एक मुख्य दल तैयार कर रहा हूं और शमार हमारी उन योजनाओं का हिस्सा हैं।"

शमार फ़िलहाल चोटिल हैं और उन्होंने ILT20 से भी अपना नाम वापस ले लिया है। सैमी ने बताया कि उनकी योजना थी कि शमार सीमित ओवर टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया में ही रूके। हालांकि शमार ने कहा कि वह घर जाकर अपने परिवार के साथ इस सफलता का जश्न मनाना चाहते हैं।

सैमी ने कहा, "हम शमार को लेकर उत्साहित हैं, लेकिन अगर वह चोटिल हैं तो हम भी चाहेंगे कि वह घर जाएं और आराम करें। यह पहली बार था जब वह अपने घर से इतनी दूर थे। हम उनके लिए जो भी करेंगे, वह योजना के अनुसार होगा। मैं चाहता हूं कि हमारी वनडे टीम भी शमार से प्रेरणा ले।"

शमार घर पर कुछ दिन बिताने के बाद PSL खेलने के लिए पाकिस्तान जाएंगे, जहां वह पेशावर ज़ल्मी टीम का हिस्सा हैं।

Shamar JosephDaren SammyWest IndiesAustraliaWest Indies tour of Australia