News

विश्व कप के लिए अपने गेंदबाज़ी के कार्यभार पर काम कर रहे हैं हार्दिक पंड्या

आईपीएल के बाद दो महीने का ब्रेक लेने के बाद हार्दिक ने पहले दो वनडे में 9.4 ओवर की गेंदबाज़ी की है

हार्दिक वनडे विश्व कप तक अपने गेंदबाज़ी के कार्यभार को बढ़ाना चाहते हैं  Associated Press

हार्दिक पंड्या ने कहा है कि वह 2023 विश्व कप की तैयारी के लिए अधिक गेंदबाज़ी का कार्यभार उठाने के लिए तैयार हैं, लेकिन उनकी प्रगति अभी भी "कछुआ की तरह है, खरगोश की तरह नहीं।"

Loading ...

हार्दिक फ़िलहाल भारतीय टीम के साथ वेस्टइंडीज़ में हैं, जहां वह दोनों वनडे में भारतीय टीम का हिस्सा रहे हैं। इससे पहले वह आईपीएल के बाद दो महीने के लिए आराम पर थे। इस छुट्टी के दौरान उन्होंने एनसीए में तीन सप्ताह के लिए फ़िजिकल कंडीशनिंग की ट्रेनिंग भी की, जहां उन्होंने अपनी फ़िटनेस पर कौशल पर काफ़ी काम किया।

वेस्टइंडीज़ सीरीज़ से पहले उन्होंने टीम मैनेजमेंट को कहा था कि वह तभी टीम के लिए खेलेंगे, जब वह गेंद के साथ भी अपना योगदान दे सकेंगे।

आईपीएल 2023 में हार्दिक ने 16 मैचों में कुल 25 ओवर फेंके थे। वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ खेले गए पहले दो वनडे में हार्दिक ने 9.4 ओवर की गेंदबाज़ी की थी। पहले वनडे में उन्होंने गेंदबाज़ी की शुरुआत की थी। हालांकि उस मैच में उन्होंने सिर्फ़ तीन ओवर की ही गेंदबाज़ी थी। इसके बाद दूसरे वनडे में उन्होंने छह ओवर की गेंदबाज़ी की थी।

दूसरे वनडे के बाद हार्दिक को रोहित शर्मा की जगह पर कप्तानी सौंपा गया था। उसी दौरान उन्होंने बताया कि कैसे वनडे विश्व कप को नज़र में रखते हुए धीरे-धीरे अपनी गेंदबाज़ी का कार्यभार बढ़ा रहे हैं। इस सीरीज़ के बाद हार्दिक वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ खेले जाने वाली टी20 सीरीज़ की भी कप्तानी करेंगे। उसके बाद एशिया कप में भी उनके पास एक मौक़ा होगा।

उन्होंने कहा, "मेरा शरीर अभी बिल्कुल फ़िट है। मुझे अभी और गेंदबाज़ी करनी होगी, ताकि मैं वनडे विश्व कप को नज़र में रखते हुए अपनी गेंदबाज़ी के कार्यभार को बढ़ा सकूं। हालांकि अभी मेरी प्रगति कछुए की तरह है, खरगोश की तरह नहीं है। उम्मीद है कि विश्व कप से पहले सब कुछ ठीक हो जाएगा।"

रविवार को राहुल द्रविड़ ने कहा था कि अभी टीम को बड़े तस्वीर की तरफ़ ज़्यादा ध्यान देना चाहिए। साथ ही उन्होंने यह भी कहा था कि हालिया परिणामों पर ज़्यादा ध्यान न देते हुए टीम को विश्व कप को लेकर तैयारी करनी चाहिए।

हार्दिक हालांकि निर्णायक मुक़ाबले को लेकर उत्साहित हैं। उन्होंने कहा, "ईमानदारी से कहूं तो आप चाहते हैं कि सीरीज़ 1-1 की बराबरी पर रहे और फिर आप तीसरे मैच में उतरें, क्योंकि यह अधिक चुनौतीपूर्ण होगा। जब ऐसी परिस्थिति होती है तो आप एक कड़ी परीक्षा से गुजरते हैं। साथ ही इससे अगला मैच दर्शकों और खिलाड़ियों के लिए भी रोमांचक बन जाता है।"

Hardik PandyaIndiaWest IndiesWest Indies vs IndiaIndia tour of West Indies and United States of America